IND vs NZ: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओपनिंग में एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन वह 13 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। उन्हें तेज गेंदबाद Lockie Ferguson ने टिम साऊदी के हाथों कैच आउट कराया।
दरअसल, आज न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है, जो फिलहाल बारिश के कारण रोकना पड़ा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव नाबाद पर हैं।
https://twitter.com/DaebakankitaF/status/1594225295477067776?s=20&t=9hBDSO62Zxhu1ih5s9kbKg
आउट ऑफ फॉर्म नजर आए ऋषभ पंत, टिम साउथी लिया शानदार कैच
ऋषभ पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए। वह आज आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। उनके बल्ले से गेंद लग ही नहीं रही थी। जब उनके बल्ले से गेंद लगी तो थर्ड मैन के पीछे भागते हुए टिम साउथी ने एक शानदार कैच लपका।
आपको बता दें कि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, उन्होंने कहा, ‘हमने पिच और मौसम को देखकर यह फैसला किया है। पिच पर काफी समय से कवर्स थे।
This is nostalgic!
Watching Ishan Kishan and Rishabh Pant opening!
first time since their U19 times!#INDvsNZ #RishabhPant #ishankishan #HardikPandya pic.twitter.com/cji3ZO0mpw
— Cracked Journalist (@CrackJournalism) November 20, 2022
इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली
भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।
IND vs NZ, 2nd T20I- भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत-हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
IND vs NZ, 2nd T20I- न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन.