IND vs ENG Rohit and kohli bowling Practice: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस मैच में भी वापसी नहीं कर सकेंगे, ऐसे में भारतीय टीम पांड्या की अनुपस्थिति में नए प्लान के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद पांड्या अभी तक स्वस्थ नहीं हो सके हैं, ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव नेट प्रैक्टिस करते दिखे हैं। इससे साफ है कि रोहित की सेना इंग्लैंड के खिलाफ मास्टर प्लान बना रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम में ऑलराउंडर की कमी नहीं खलने वाली है।
भारत के 6 खिलाड़ी करा सकेंगे स्पिन गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्य कुमार को मौका दिया गया था। वहीं, शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था। इस दौरान टीम में सिर्फ 5 ही गेंदबाज शामिल थे। टीम के पास छठे गेंदबाज का कोई विकल्प नहीं था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया यह गलती नहीं करने वाली है, इसी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने अकेले हार्दिक पांड्या की जगह 4-4 ऑलराउंडर खिलाड़ी तैयार कर रहा है, जो जरूरत पड़ने पर गेंद से भी कमाल कर सके।
ये भी पढें:- IND vs ENG: ‘भारत की पार्टी बिगाड़ दो’ टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान
मास्टर प्लान से सहमा इंग्लैंड
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मास्टर प्लान लेकर आ रही है। ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा कि भारत के एक से एक दिग्गज खिलाड़ी गेंदबाजी का प्रैक्टिस करे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बड़ा है, भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। इसी को लेकर जब तक हार्दिक पांड्या ठीक नहीं हो जाते हैं, भारत छठे गेंदबाज का विकल्प रखेगा। यही कारण है कि टीम इंडिया के सभी स्टार बल्लेबाज नेट पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में अगर जरूरत पड़ती है, तो भारत की ओर से 6 खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहेंगे।