IND vs ENG, World Cup 2023: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना छठा मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। इसके पीछे का कारण हर कोई जानना चाहता है। इससे पहले टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम रही है जो अभी तक अजेय है। आज का मुकाबला जीतकर मेन इन ब्लू टिकट टू सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते हैं।
क्यों बांधी काली पट्टी?
आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर इसी हफ्ते दुनिया को अलविदा कहने वाले बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि दी। सरदार ऑफ स्पिन कह जाने वाले बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर को निधन को हो गया था। उन्होंने 77 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था। उनके निधन के बाद दिल्ली में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने दिग्गज को श्रद्धांजलि दी थी और दो मिनट का मौन भी रखा था।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: एक्शन में BCCI, विश्व कप के बीच इस खिलाड़ी पर लगाया दो साल का बैन
#TeamIndia will be wearing Black Armbands in memory of the legendary Bishan Singh Bedi before the start of play against England in the ICC Men's Cricket World Cup 2023.#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
टीम इंडिया की शुरुआत लड़खड़ाई
भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती नजर आई। शुभमन गिल 9 के स्कोर पर क्रिस वोक्स का शिकार बने। वहीं विराट कोहली 9 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें:- IND vs ENG ODI World Cup Live Updates: भारत को लगा दूसरा झटका, विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट
दोनों टीमों की Playing 11
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड– जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।