IND vs ENG ODI World Cup 2023: भारत आईसीसी विश्व कप 2023 का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाला है। इस विश्व कप में अभी तक की अजेय भारतीय टीम अपनी छठी जीत के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड इस विश्व कप को अच्छी तरह समाप्त करने की सोच से उतरेगा। वहीं, पिछले मुकाबले में भी इंग्लैंड को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है। इससे इंग्लैंड विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच चुका है। श्रीलंका के खिलाफ भी इंग्लैंड की बुरी तरह हार के बाद इंग्लिश के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी टीम में जोश भरने का काम किया है।
‘भारत को हार का स्वाद चखाओ’- पूर्व कप्तान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजी टीम से भारत की पार्टी खराब करने का आग्रह किया है। नासिर हुसैन ने आगामी भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कहा कि कैसे भी करके भारत की पार्टी बिगाड़ दो। बता दें कि भारत लगातार 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, ऐसे में नासिर हुसैन का कहना है कि भारत को हार का स्वाद चखाओ। भारत इस विश्व कप अपनी हार से अभी तक अछूता है। ऐसे में नासिर हुसैन का कहना है कि अंग्रेजी टीम अपनी पूरी क्षमता प्रदर्शित करें और भारत की पार्टी खराब करे।
ये भी पढ़ें:- क्या महेंद्र सिंह धोनी खेलेंगे IPL 2024? माही ने खुद दिया बड़ा अपडेट
‘अपनी ही खिलाड़ियों पर उठाई उंगली’
नासिर हुसैन ने श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हार पर अपने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए बाहरी कारकों को जिम्मेदार ठहराने के बजाय खुद अपनी टीम के खिलाड़ियों पर उंगलियां उठाई है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 50 ओवर का क्रिकेट ज्यादा नहीं खेलते हैं, यह सिर्फ बेकार बहाने हैं। सच्चाई यही है कि इंग्लैंड की टीम ने अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया है। इसी कारण से टीम हारी है।