IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर फैसला किया और भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने 3 ओवर में ही विराट कोहली और शिखर धवन का विकेट गंवा दिया।
इबादत हुसैन ने गेंद से बरपाया कहर
272 रनों के स्कोर का पीछे करने उतरी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। टीम के ओपनर रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते पारी की शुरुआत नहीं कर सके। विराट कोहली ने पहले ओवर में एक दमदार चौका जड़ा। लेकिन दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए इबादत हुसैन ने एक तेज रफ्तार उछलती हुई गेंद डाली जिसपर कोहली शॉट मारने जा रहे थे लेकिन वे चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले से टकरा कर सीधे स्टंप में घुस गई। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्टंप उखड़कर जमीन पर गिर गए।
और पढ़िए – PAK vs ENG: ‘ट्रक खींचो…,’ इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज को शोएब अख्तर का सुझाव
#ViratKohli𓃵 #INDvsBAN should not gone for opening..poor decision by management pic.twitter.com/MsFxcqbODn
---विज्ञापन---— Rajnandan Kumar 🇮🇳 (@Rajnand41538503) December 7, 2022
और पढ़िए – IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तीन खिलाड़ी अंतिम वनडे से हुए बाहर
IND vs BAN 2nd ODI
भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ चुकी है। आज भारत हर हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और मेहदी हसन के शतक की बदौलत भारत को 272 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By