Tanzim Hasan Sakib Rohit Sharma Dream Wicket: भारत-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बांग्लादेश के लिए 20 साल के युवा गेंदबाज तंजीम हसन ने डेब्यू किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही ओवर में डक पर आउट करने के बाद तीसरे ओवर में तिलक वर्मा की गिल्लियां बिखेर डालीं। तंजीम ने आखिरी ओवर में 12 रन भी बचाए। तंजीम की शानदार गेंदबाजी देख क्रिकेट फैंस कायल हो गए। मैच के बाद उन्होंने अपने ड्रीम विकेट को लेकर खुलासा किया।
तंजीम ने कहा- रोहित भाई का पहला विकेट एक ड्रीम विकेट था। मैं लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं। मुझे इसी तरह सफलता मिलती है। मेरी टीम को जब भी मुझसे लंबे स्पैल में गेंदबाजी की जरूरत होती है तो मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहता हूं। आखिरी दो गेंदों में 8 रन का कड़ा मुकाबला था इसलिए मैंने यॉर्कर गेंद करने की ठानी। हम भारत के खिलाफ बहुत अच्छी जीत के साथ वापस जा रहे हैं।
Asia Cup 2023: Bangladesh 🆚 India | Super Four (D/N) 🏏
Moments of Bangladesh's Bowling 🇧🇩 ✨#BCB | #AsiaCup | #BANvIND pic.twitter.com/1Ii4mLWn4b
---विज्ञापन---— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 15, 2023
वहीं बांग्लादेश के कप्तान और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कहा- हमने उन लोगों को मौका दिया जो ज्यादा नहीं खेले हैं। यहां पिछले कुछ मैचों के बाद हमने सोचा था कि स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था। यह थोड़ा सीम कर रहा था और जब गेंद पुरानी हो गई तो यह आसान हो गया।
हालांकि यह गेंदबाजी करने का आसान समय नहीं था, लेकिन उन्होंने हमें सफलता दिलाई। उन्होंने अंत में पांच ओवर भी फेंके जो एक स्पिनर के लिए आसान नहीं है। तंजीम ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट लिए। हमें बहुत अच्छी टीम मिली है। मुझे लगता है कि हम विश्व कप में एक खतरनाक टीम होंगे।