---विज्ञापन---

IND vs BAN: ‘हमने कुछ गलतियां’…मुश्किल से मिली जीत के बाद कप्तान KL राहुल क्या बोले…?

IND vs BAN: बांग्लादेश को 2-0 से सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘जो प्लेयर मैदान में होते हैं आपको उनपर विश्वास करना होता है, हमने इस तरह के कई मैच खेले हैं, ऐसे में हर किसी पर भरोसा है। आज अश्विन और […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 25, 2022 21:49
Share :
India beat Bangladesh 2-0 Test series kl rahul big react
India beat Bangladesh 2-0 Test series kl rahul big react

IND vs BAN: बांग्लादेश को 2-0 से सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘जो प्लेयर मैदान में होते हैं आपको उनपर विश्वास करना होता है, हमने इस तरह के कई मैच खेले हैं, ऐसे में हर किसी पर भरोसा है। आज अश्विन और श्रेयस ने अंत में आसानी और स्टाइलिश तरीके से इस मैच को खत्म किया।

कप्तान ने की अश्विन और श्रेयस अय्यर की तारीफ

केएल राहुल ने अश्विन और श्रेयस अय्यर की तारीफ में कहा कि ‘दोनों ने टीम इंडिया को जीत दिलाई है, हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि यह सीरीज़ आसान होगी।’

और पढ़िएIND vs BAN: ‘साइंटिस्ट ने कर दिखाया’ वीरेंद्र सहवाग ने Ravichandaran Ashwin को खास अंदाज में सराहा, फैंस हुए खुश

राहुल बोले- ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल था

केएल राहुल ने मेजबान टीम की तारीफ करते हुए कहा कि ‘बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाया, आखिर में ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल था, क्योंकि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, हमने कुछ गलतियां भी की, लेकिन उनसे सीख मिलेगी और आगे हम सुधार करेंगे’।

टीम इंडिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की

दरअसल, टीम इंडिया ने बांग्लादेश के दौरे पर 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। पहला मैच 188 रनों से जीता, जबकि दूसरा मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 145 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने में भारत की हालत खराब हो गई थी, क्योंकि टीम इंडिया ने 74 के स्कोर पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे।

और पढ़िएWTC 2023: बांग्लादेश को 2-0 से हराने वाली Team India खेल पाएगी फाइनल? यहां जानिए पूरा समीकरण

अश्विन और श्रेयस अय्यर ने दिलाई जीत

74 के स्कोर सात विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को अश्विन और श्रेयस अय्यर ने संभाला और जीत दिलाई। अश्विन ने 42, जबकि अय्यर ने 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 34 रनों का अहम योगदान दिया। मैच के बाद अश्विन को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 25, 2022 02:20 PM
संबंधित खबरें