IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से गंवा चुकी है। अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला बुधवार यानी 14 दिसंबर को खेला जाना है। खास बात ये है कि यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब से टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है। इस मैच से पहले हम जान लेते हैं कि टेस्ट में कौन सी टीम किस पर भारी है।
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (india vs bangladesh head to head record)
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।
और पढ़िए – IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश में कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े
बांग्लादेश की धरती पर भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार
खास बात ये है कि टीम इंडिया ने 9 में से 5 बार बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराया है। 2 बार 9 विकेट से ज्यादा और 2 बार 100 रन से ज्यादा के अंतर से हराया है। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश की धरती पर 8 टेस्ट खेले हैं, इनमें से 6 जीते और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।
और पढ़िए – Team India: अचानक अस्पताल में भर्ती हुआ टीम इंडिया का तूफानी खिलाड़ी, फोटो शेयर कर दी बड़ी जानकारी
अब देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), मोमिनुल हक, अनामुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल होसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, तैजुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Diazepam)
Edited By