IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से पहले वनडे सीरीज शुरु हो गई है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ढाका के शेरे बांगला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित-शर्मा और शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को शाकिब अल हसन और Mehidy Hasan Miraz ने वापस भेजा।
रोहित शर्मा को शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया
रोहित शर्मा जहां 27 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं शिखर धवन ने 17 गेंद पर 7 रन ही बनाए। रोहित शर्मा को शाकिब अल अहस ने बोल्ड कर दिया। वह अच्छी बल्लेबबाजी कर रहे थे। रोहित ने 31 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी ठोका। लेकिन रोहित शर्मा शाकिब की गेंद को मिस कर गए, जिसने गिल्ली गिरा दी।
चौका मारने के चक्कर में आउट हुए शिखर धवन
दरअसल, शिखर धवन पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने गए थे। हालांकि उन्होंने गेंद को मिस किया और गेंद बॉडी से टकराकर स्टंप पर लगी, जिससे गिल्ली नीचे गिरी और धवन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। शिखर धवन 17 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने सिर्फ 1 चौका मारा।
Rohit's 497 Six In Int'l Cricket ❤️#RohitSharma𓃵 #INDvsBAN pic.twitter.com/3McgQ1uDiA
— 🚩𓃵हिंदू शेर रोइट पोपा𓃵🚩 (@manjee_king) December 4, 2022
टीम इंडिया ने 4 विकेट पर बनाए 103 रन
फिलहाल टीम इंडिया ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। इस वक्त केएल राहुल 20, जबकि वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)
लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन
और पढ़िए – IND vs BAN: डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार…गेंद से बरपाया कहर..चटका डाले 2 विकेट
#1stODI #INDvsBAN #BANvIND #RohitSharma #ViratKohli𓃵 #ShikarDhawan #Cricket
Great to see all stalwarts of Indian cricket team in the game, in shape and in form 🙌 pic.twitter.com/KzxdYM3K4K— Yelamanchi (@IamYelamanchi) December 4, 2022
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By