नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है और जब खुद स्टार बल्लेबाज उनके सामने हों तो इसका बढ़ना लाजिमी है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि अपने फेवरेट क्रिकेटर के प्यार में फैंस इस जेंटलमैन गेम का सम्मान करना ही भूल जाते हैं। ऐसा ही नजारा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला।
दरअसल, 62वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा को टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने अंगुली उठाने में जरा भी देर नहीं की। हालांकि इस फैसले के खिलाफ पुजारा ने रिव्यू अपील की, लेकिन डीआरएस में नजर आया कि बॉल सीधा विकेट से टकरा रही है। ऐसे में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
फैंस ने मचाया कोहली-कोहली का शोर
खास बात यह है कि जब पुजारा के विकेट पर डीआरएस रिव्यू चल रहा था तब फैंस ने इतना भी इंतजार नहीं किया कि वे आउट हैं या नहीं, उन्होंने कोहली-कोहली… का शोर मचाना शुरू कर दिया। दरअसल कोहली के फैन चाहते थे कि जब जल्द से जल्द मैदान पर आ जाएं। ऐसे में जब कोहली पवेलियन से मैदान पर आने लगे तो फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया। उन्होंने एक बार फिर कोहली-कोहली…का शोर मचा दिया। कोहली की दीवानगी के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
People wanted Pujara to be OUT so that Virat Kohli walks out to bat
---विज्ञापन---Unreal fan following this man has ❤️🔥#INDvAUS #CricketTwitter pic.twitter.com/qeB9hxjdHK
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) March 11, 2023
The chants for Virat Kohli during the match in Ahmedabad today – The King Kohli's Craze! pic.twitter.com/lWfFbV0wlU
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 10, 2023
विराट कोहली ने टेस्ट में पूरे किए 4 हजार रन
बहरहाल, विराट ने भी अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिखाया। कोहली ने टेस्ट में 4 हजार रन पूरे किए। पुजारा 121 गेंदों में 43, शुभमन गिल 235 गेंदों में 128 और रोहित शर्मा 58 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 289 रन हो चुका है और वह 191 रनों से पीछे चल रही है। कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 19 रन बनाकर नाबाद हैं। देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन मैच में क्या मोड़ सामने आते हैं।