IND vs AUS Virender Sehwag Advice Suryakumar Yadav: भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वनडे में चल रही खराब फॉर्म से उबरते हुए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। सूर्या ने छठे नंबर पर उतरकर टीम को जिताने की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक कुल 50 रन जड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन बार डक पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला आखिरकार उसी टीम के खिलाफ चल गया। इस जिम्मेदारी वाली पारी को देख सूर्या के फैंस काफी खुश हैं। वहीं दिग्गज बल्लेबाजों ने भी उनकी तारीफ की है।
‘मुझे इसकी जरूरत नहीं थी’
मैच के बाद एक सूर्या मैदान पर वापस लौटे और बल्लेबाजी की प्रैक्टि्स करने लगे। रविचंद्रन अश्विन भी उनके साथ इसमें शामिल हो गए। एक शो के दौरान भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से पूछा गया कि क्या वह भी ऐसा ही करते थे और क्या ये बल्लेबाज की मदद करता है, तो सहवाग ने कहा- मुझे इसकी जरूरत नहीं थी। जब आप मैदान पर जाते हैं, तो अपना 100 प्रतिशत प्रयास करते हैं। मेरे लिए बस यही था।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘चीता’ बन गए सूर्यकुमार यादव, बॉल पर झपटे और रॉकेट थ्रो से उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो
A well made half-century for @surya_14kumar off 47 deliveries.
His 3rd in ODIs.
Live – https://t.co/H6OgLtww4N… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sZYHyaujXu
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
मैं अगले दिन तक प्रैक्टि्स नहीं करता। मुझे नहीं पता कि खेल के बाद वह क्यों लड़खड़ा रहा था, लेकिन विश्वास था कि उसने इस विशेष खेल के लिए तैयारी की थी। आपने गलती की और बाहर हो गए। इसलिए गलती पर ध्यान दें क्योंकि मानसिकता ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपका स्किल कहीं नहीं जाएगा। आपको अभ्यास की भी आवश्यकता नहीं है। अब जब आपने रन बना लिए हैं, तो आपको खुद को मानसिक रूप से तैयार करना होगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘कोलंबो के बाद स्वर्ग जैसा महसूस हुआ…’, मोहाली की गर्मी में तपकर KL Rahul ने कही बड़ी बात
कोच राहुल द्रविड़ ने जताया भरोसा
सूर्यकुमार यादव पर कोच राहुल द्रविड़ ने पूरा भरोसा जताया है। वनडे वर्ल्ड कप में भी उनकी जगह पक्की है। सूर्या की वनडे में ये तीसरी हाफ सेंचुरी रही। उन्होंने अब तक 28 मैचों में 587 रन बना लिए हैं। उनका औसत 25.52 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 100 है। T20 में नंबर-1 बल्लेबाज यदि जिम्मेदारी से खेलें तो वनडे में भी उन्हें शीर्ष पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या दूसरे वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं।