नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर विराट कोहली और उनमें कंफ्यूजन के चलते रनआउट हुए। उन्हें स्टीव स्मिथ की शानदार थ्रो के बाद रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके आउट होने के बाद दो बल्लेबाजों के बीच हुए कंफ्यूजन पर सवाल उठ रहे हैं।
स्टीव स्मिथ की फील्डिंग देख वापस लौट गए कोहली
ये नजारा 29वें ओवर में देखने को मिला। मिचेल स्टार्क ने अक्षर पटेल को गेंद डाली तो बल्लेबाज ने फुल टॉस गेंद को मिडविकेट की ओर मोड़ दिया। इसके बाद वे तेजी से भागे, लेकिन विराट कोहली भागने की बजाय बॉल की दिशा को देखते रहे। जैसे ही विराट ने स्मिथ को डाइव लगाकर गेंद पकड़ते देखा, वे ठिठके और वापस नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर आ गए। विराट को वापस जाते देख लगभग उनके पास आ चुके अक्षर मरते क्या न करते…वे वापस अपने एंड की ओर भागे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
और पढ़िए – अक्षर पटेल के विकेट का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
A diving Alex Carey completes the run out and India have lost two quickly as Axar Patel goeshttps://t.co/fxzcM70kwy #INDvAUS pic.twitter.com/T1Mvkt4mAY
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 22, 2023
The last time Kohli got Axar runout, This Happened. pic.twitter.com/qFnu1NLO3d
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) March 22, 2023
#INDvAUS
This run out change the match
Todays villain @imVkohli because of him india loose the match
Selfish player pic.twitter.com/PUwzBvLfvj— Ashu (@Imshuklaashu) March 22, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: वनडे सीरीज जीतने के बाद गदगद हुए Steve Smith, बताया क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट
एलेक्स कैरी ने बिखेर डालीं गिल्लियां
स्टीव स्मिथ ने शानदार फील्डिंग की और बिना देखे बॉल को विकेटकीपर एलेक्स कैरी की ओर फेंक दिया। कैरी के पास बॉल आई तो वे इसे लेने तेजी से भागे और थ्रो पकड़ गिल्लियां बिखेर डालीं। अक्षर का ये विकेट देख फैंस निराश हो गए। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले की याद आ गई। अक्षर उस दिन भी लगभग इसी तरह से आउट हुए थे। संयोग से उस मैच में भी कोहली ने शानदार पारी खेली थी। इस मैच में अक्षर के आउट होने के बाद विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 54 रन बनाकर बड़ा योगदान दिया। कोहली ने अपने वनडे करियर की 65वीं हाफ सेंचुरी जमाई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By