Sachin Tendulkar reacts on India vs Australia: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद बधाईओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का भी ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वे भारत की जीत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की भी कमजोरी बता रहे हैं।
मैच की शुरुआत में ही गलती कर बैठी ऑस्ट्रेलियाई टीम
चेन्नई में खेले गए मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ये पहली बार हुआ था कि टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी कर रही हो। ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ और भारतीय स्पिनर्स के जाल ने कंगारुओं की हालत खराब कर दी। टीम केवल 199 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी इस निर्णय पर हैरानी जताई।
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दी बधाई, ऑस्ट्रेलिया की बताई कमजोरी
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि ‘टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को देखकर मैं हैरान रह गया। भारतीय गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उन्हें 199 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मुझे लगा कि उन्हें इस सतह पर बाएं हाथ के स्पिनर की कमी खली। विराट और राहुल के बीच साझेदारी ने हमारे लिए मैच जीत लिया।’ उन्होंने बहुत चतुराई से अपना समय लिया और कुछ शानदार शॉट लगाने में सफल रहे। खेल के दूसरे भाग में गेंद निश्चित रूप से बेहतर तरीके से बल्ले पर आई। #TeamIndia को अच्छी शुरुआत के लिए बधाई।’
I was surprised to see Australia bat first after winning the toss. Commendable performance by the Indian bowlers to restrict them to 199. Australia started well but I felt they missed a left-arm spinner on this surface. The partnership between Virat and Rahul sealed the game for… pic.twitter.com/qUr21Vaqxb
---विज्ञापन---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 8, 2023
प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंची भारत
बता दें कि इस जीत के बाद भारतीय टीम के खाते में 2 अंक जुड़ गए हैं। जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है। हालांकि वे अभी भी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका से अभी भी पीछे है।