---विज्ञापन---

IND vs AUS: वर्कलोड की वजह से IPL छोड़ेंगे भारतीय प्लेयर? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की चोट और आईपीएल के दौरान उनके वर्कलोड को लेकर बयान दिया है। रोहित का कहना है कि ‘यह सब अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। खिलाड़ियों पर अब फ्रेंचाइजी का अधिकार है, इसलिए हमने उन्हें कुछ हद […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 24, 2023 12:01
Share :
Rohit Sharma Feels No Indian team player Will Leave IPL 2023
Rohit Sharma Feels No Indian team player Will Leave IPL 2023

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की चोट और आईपीएल के दौरान उनके वर्कलोड को लेकर बयान दिया है। रोहित का कहना है कि ‘यह सब अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। खिलाड़ियों पर अब फ्रेंचाइजी का अधिकार है, इसलिए हमने उन्हें कुछ हद तक संकेत दे दिए हैं। आखिर में यह फ्रेंचाइजी का फैसला होगा और सबसे महत्वपूर्ण यह खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने शरीर का ध्यान रखें।’

खिलाड़ियों के चोटिल होने से बढ़ रही टीम की समस्या

टीम इंडिया के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी द्विपक्षीय श्रृंखला के दौरान बुमराह की सेवाएं नहीं मिलीं। अहमदाबाद में चौथे टेस्ट और वनडे सीरीज में अय्यर बाहर रहे। लिहाजा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम वनडे 21 रन से हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की कमी साफ खली, उनकी जगह टीम में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव तीनो मैच में गोल्डन डक हुए।

और पढ़िए – IPL 2023: संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी छक्का, जान बचाकर भागे कौए, देखें वीडियो

खिलाड़ियों को लगता है तो आराम ले सकते हैं- रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि ‘यह चिंताजनक है। हमें उन खिलाड़ियों की कमी खल रही है, जिन्हें वास्तव में अंतिम एकादश में शामिल रहना था।’ वे (खिलाड़ी) सभी वयस्क हैं। इसलिए वे अपने शरीर का अच्छी तरह से ध्यान रख सकते हैं, अगर उन्हें लगता है कि क्रिकेट अधिक हो रही है तो वे इस बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों से विश्राम ले सकते हैं। वैसे मुझे संदेह है कि ऐसा होगा।’

खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए पूरा काम कर रहा प्रबंधन

रोहित शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए हर कोई अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। हम खिलाड़ियों के प्रबंधन पर काफी ध्यान दे रहे हैं और इसलिए हमने बीच-बीच में कुछ खिलाड़ियों को विश्राम भी दिया, हम अपनी तरफ से उनके कार्यभार प्रबंधन को लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।’

‘मैं विशेषज्ञ नहीं हूं’- रोहित शर्मा

बार-बार खिलाड़ियों की चोट उभरने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि ‘मैं विशेषज्ञ नहीं हूं जो आपको बता सकूं कि चोट फिर से क्यों उभर रही हैं।’ हमारी चिकित्सा टीम इस पर ध्यान दे रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि विश्वकप तक हमारे 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार रहें।’

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण’…जीत के हीरो ने मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान

आईपीएल के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

आपको बता दें कि 31 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल 28 मई को खत्म हो रहा है। इसके बाद टीम इंडिया लंदन के ओवल में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेली। इस मुकाबले के लिए भारत को सिर्फ 1 सप्ताह का वक्त मिल पाएगा। रोहित शर्मा ने विश्वकप 50 को लेकर कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को संकेत दे दिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 23, 2023 03:21 PM
संबंधित खबरें