IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की हालत खराब कर दी और मात्र 109 रनों पर ऑलआउट कर दिया। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई कंगारुओं की टीम को भारत के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने आते ही बड़ा झटका दे दिया और दूसरे ही ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट ले लिया। ये जडेजा का अंतर्राष्टीय क्रिकेट का 500वां विकेट था और इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
जडेजा ने हासिल की खास उपलब्धि, कपिल देव के इस खास क्लब में हुए शामिल
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और जब से उन्होंने चोट के बाद वापसी की है तभी से वे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और एक-एक करके बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड उनके 500वां शिकार बने।इसके साथ ही जडेजा बल्लेबाजी में 5,000 रन के साथ-साथ गेंदबाजी में 500 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
और पढ़िए – जडेजा ने ऐसे किया Khawaja का शिकार, गिल ने पकड़ा सुपर कैच, देखें
इससे पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने ये उपलब्धि हासिल की थी। तेज गेंदबाजी करने वाले कपिल ने 356 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.83 की औसत से 687 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 9,031 रन बनाए थे।
जडेजा की बात करें तो उन्होंने 298 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5,000 रन के साथ-साथ 500 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। वह 5,500 से अधिक रन बना चुके हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए –कोई नहीं है टक्कर में…टेस्ट-वनडे-टी-20 के टॉप पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा, देखें लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
और पढ़िए –खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें