IND vs AUS: नाथन लायन के आगे भारतीय बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन लायन चेतेश्वर पुजारा के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। क्योंकि लायन ने पुजारा को अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट किया है। जिससे वह भी परेशान नजर आ रहे हैं। पुजारा को खुद भी शायद यकीन नहीं होगा कि वह लायन से कितनी बार आउट हो चुके हैं।
13 बार कर चुके हैं आउट
नाथन लायन 13 बार चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट में आउट कर चुके हैं। जिससे वह टेस्ट में पुजारा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। आज भी पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन 59 रनों के स्कोर पर लायन ने पुजारा की गेंद पर पीछे की तरफ शॉट खेलना चाहा, लेकिन स्लिप में स्मिथ ने शानदार कैच लपक लिया। जिससे पुजारा को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए – IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
Mr. Dependable! 🫡
---विज्ञापन---An invaluable FIFTY from @cheteshwar1 here in Indore.
His 35th in Test cricket.
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/e8ElkPcMCJ
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023
दोनों पारियों में पुजारा को किया आउट
खास बात यह है कि इस मैच की दोनों पारियों में भी नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को दोनों बार आउट किया। पहली पारी में पुजारा महज 1 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जबकि दूसरी पारी में भी वह 59 रन बनाकर लायन का शिकार हो गए। इस तरह टीम इंडिया के तारणहार बनते नजर आ रहे पुजारा आउट हो गए और टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें भी बहुत कम हो गई।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘Virat Kohli को बिना शतक के देखना हैरान करने वाला’ भारतीय पूर्व कप्तान को लेकर मार्क वॉ का बड़ा बयान
Cheteshwar Pujara's gritty knock has kept India in the game 👏 #WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/FFaPxt9fIY pic.twitter.com/s1hoOn5YtR
— ICC (@ICC) March 2, 2023
लायन के नाम खास रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा को 13 बार आउट करके नाथन लायन ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है। वे पुजारा को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने भी चेतेश्वर पुजारा को 12 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है। ऐसे में शायद खुद पुजारा को भी यकीन नहीं होगा कि वह लायन के हाथों कितनी बार आउट हो चुके हैं।
पुजारा ने खेली 59 रनों की पारी
चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 59 रनों की शानदार पारी खेली। पुजारा ने 142 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 शानदार चौके और लंबे समय बाद एक जबरदस्त छक्का भी लगाया। पुजारा की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का टारगेट सेट किया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें