नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया। शमी ने पहली पारी में 9 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4.3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट निकाले। शमी की घातक गेंद ने नाथन लायन को 8 रन पर बोल्ड किया तो वहीं स्कॉट बॉलैंड को डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लायन को तो शमी ने इतनी खतरनाक यॉर्कर डाली कि बल्लेबाज के होश ही उड़ गए।
जड़ से उखड़ गया स्टंप
ये नजारा 31वें ओवर में देखने को मिला। 19 गेंदों में 2 चौके ठोक लायन 8 रन बनाकर खेल रहे थे। इस ओवर में चौथी गेंद पर रन लेकर लायन स्ट्राइक पर आए थे। जैसे ही शमी ने इस ओवर की आखिरी गेंद डाली, उन्होंने इसे सटीक यॉर्कर रखकर पैरों के बिल्कुल बीचोंबीच फेंक दिया। इससे पहले कि लायन इसे पढ़ भी पाते, उनका लेग स्टंप जड़ से उखड़ा और हवा में नाचकर स्लिप तक उड़ गया। शमी के ये बॉल इतनी खतरनाक थी कि जैसे ही स्टंप से टकराई ये कई फीट दूर जाकर गिर गया। शमी ने आखिरी विकेट के रूप में स्कॉट बॉलैंड को आउट कर टीम इंडिया को एक पारी और 132 रनों से बड़ी जीत दिलाई।
और पढ़िए – असली या नकली? ब्लू टिक वेरिफाइड ‘शॉन टेट’ क्रिकेटर्स पर कर रहे अजीबो-गरीब ट्वीट
A pacer's delight! 🔥🔥@MdShami11 uproots the stumps to get Nathan Lyon out as #TeamIndia are just one wicket away from victory in Nagpur 👌🏻
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/ptFxk6ZIlc
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
एक ही सेशन में कर दिया काम तमाम
टीम इंडिया ने तीसरे दिन पहले सेशन में बल्लेबाजी करते हुए कुल 400 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे सेशन तक महज 91 रन पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 12 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं जडेजा ने 12 ओवर में 2 विकेट निकाले। अक्षर को दूसरी पारी में एक विकेट मिला। टीम इंडिया अब 17 जनवरी से दूसरा मुकाबला खेलेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंद पर कैसे आउट हुए नाथन लायन, इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो