IND vs AUS: दुनियाभर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच को लेकर उत्साह बना हुआ है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया है। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। इस बीच गूगल इंडिया ने 2003 और 2023 विश्व कप फाइनल मैच की सीमीलर तस्वीरें शेयर की है।
गूगल ने शेयर की 2003 और 2023 विश्व कप फाइनल मैच की तस्वीर
Google ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को लीडिंग रन स्कोरर के रूप में लिस्ट किया है। जबकि रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को 2023 और 2003 में विश्व कप टीम का नेतृत्व करने वाले पहली बार कप्तान के रूप में सूचीबद्ध किया।
गूगल ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”यहां हम 20 साल बाद फिर मिलेंगे।”
Here we meet again, 20 years later 👀🧿#INDvsAUS pic.twitter.com/LapPVd17OT
---विज्ञापन---— Google India (@GoogleIndia) November 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप पर किया था कब्जा
2003 में, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी ग्रुप-स्टेज मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल मैच के लिए में एंट्री कर ली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था। इस साल भी कुछ 2023 जैसा ही मुकाबला होते दिख रहा है। क्योंकि, भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सभी ग्रुप-स्टेज मैचों में जीत दर्ज किया है। अब, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही फाइनल मुकाबले में भीड़ रही है।
🚨 Milestone Alert 🚨
1⃣7⃣ dismissals as a wicketkeeper & counting! 👏 👏
KL Rahul now holds the record for the Most Dismissals in a World Cup edition for #TeamIndia as a wicketkeeper 🔝
Follow the match ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt #CWC23 | #MenInBlue | #INDvAUS | #Final pic.twitter.com/o9kJvozcEF
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
दबाव में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती के 7.5 ओवर में 47 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए हैं। भारतीय गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं। अगर आज, भारत फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करता है तो इसे 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का बदले रुप में देखा जा सकता है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS, World Cup 2023 Final Live: तीन विकेट गिरने पर दहशत में कंगारू टीम, चौथे Wicket की तलाश में भारत
इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 47 रन, शुभमन गिल ने 4 रन, विराट कोहली ने 54 रन, श्रेयस अय्यर ने 4 रन, केएल राहुल ने 66 रन, रविंद्र जडेजा ने 9 रन, सूर्य कुमार यादव ने 18 रन, मोहम्मद शमी ने 6 रन, जसप्रीत बुमराह ने 1 रन, कुलदीप यादव ने 10 रन और मोहम्मद सिराज ने रन बनाए। इन सभी के बदौलत भारत ने 240 रन बनाने में कामयाब हुआ।