Gautam Gambhir Reacts on Team India Loss IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में करोड़ों दिल टूट गए। भारतीय टीम का एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 42 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया।
इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इमोशनल नजर आए। हालांकि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया, जिसे तारीफ भी मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया की जीत पर भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत पर रिएक्ट किया है।
As I’ve said we are a champion team irrespective. So chin up boys….Many many congrats to Australia!
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) November 19, 2023
---विज्ञापन---
गंभीर ने एक्स पर लिखा- जैसा कि मैंने कहा है, हम चाहे जो भी हों, एक चैंपियन टीम हैं। शांत हो जाओ लड़कों…ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई!
Wining or Losing is just a part of the game but I think every Indian will agree with Gautam Gambhir that this Team has won hearts throughout the tournament.💙
Let’s Support the boys in this tough time.🙌🏻 pic.twitter.com/3I9QIwjX7l
— Dhruv Rathod✨ (@DhruvrCFC) November 19, 2023
सिर्फ जीतने वाली टीम ही चैंपियन साइड नहीं होती
गंभीर ने इससे पहले कहा था- मेरा भारतीय टीम और देशवासियों को ये कहना है कि अगर परिणाम आपके पक्ष में नहीं जाता है तब भी आप चैंपियन टीम हैं। सिर्फ जीतने वाली टीम ही चैंपियन साइड नहीं होती। हमने 10 मैचों में जिस तरह से प्रदर्शन किया, वह एक जर्नी है, उसे एंजॉय करना चाहिए। रिजल्ट कुछ भी हो, हमें इन जीत का आनंद लेना चाहिए।
765 runs, one wicket and countless records after! 👊
Virat Kohli emerges as the #CWC23 Player of the Tournament 🤩
Read more 👉 https://t.co/9kF4Wg0Q2h pic.twitter.com/5FxztMkGwK
— ICC (@ICC) November 19, 2023
ट्रैविस हेड का शानदार शतक
बता दें कि टीम इंडिया इस विश्व कप में फाइनल तक अजेय रही थी। उसने सेमीफाइनल समेत अपने सभी मुकाबले जीते। हालांकि फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 241 रन का लक्ष्य दिया गया। जिसे उसने 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत की हार के बाद भावुक हुए Kohli और Siraj, ‘आंख में दिखे आंसू’
फाइनल में ट्रैविस हेड ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 120 गेंदों में 15 चौके-4 छक्के ठोक 137 रन जड़े। वहीं मार्नस लाबुशेन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 110 गेंदों में 4 चौके जड़कर 58 रन बनाए।