Travis Head Statement IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा खिताब उठाया। इस जीत में बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बड़ा योगदान रहा।
उन्होंने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर ले गए। हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके-4 छक्के ठोक 137 रन जड़े। फाइनल में उनकी दमदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सोफे पर विश्व कप देखने से कहीं बेहतर
हेड ने मैच के बाद कहा- क्या अद्भुत दिन है! इसका हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं। हेड ने अपनी चोट पर कहा- यह घर में सोफे पर विश्व कप देखने से कहीं बेहतर है। मैं थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन मार्नस ने बहुत अच्छा खेला और सारा दबाव झेल लिया।
Travis Head was Player of the Match in the #WTCFinal and the #CWC23 semi-final ⭐
---विज्ञापन---And he starred once more in the Cricket World Cup final 📝⬇️#INDvAUShttps://t.co/B7sz3ZdZKz
— ICC (@ICC) November 19, 2023
पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा निर्णय था
हेड ने आगे कहा- मुझे लगा कि जिस तरह से मिच मार्श ने खेल को आगे बढ़ाया उससे माहौल तैयार हो गया। हम उसी ऊर्जा को चाहते थे। पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा निर्णय था और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा विकेट बेहतर होता गया। हमें इससे लाभ मिला और भूमिका निभाना अच्छा लगा।
ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 𝕎𝕀𝕋ℍ 𝕋ℍ𝔼 🏆#CWC23 pic.twitter.com/iQ8DxtHIG2
— ICC (@ICC) November 19, 2023
ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए थे
हेड ने आगे कहा- यह ऐसी चीज है जिस पर मैं कड़ी मेहनत करता हूं। इसे बरकरार रख योगदान देना अच्छा लगता है। निश्चित रूप से विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आकर बेहद खुश हूं। खास बात यह है कि ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में लौट आए। जहां उन्होंने दमदार शतक जड़कर अपनी वापसी दिखाई थी। हेड को सेमीफाइनल में भी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की हार के बाद आया कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, अपने फ्यूचर को लेकर दिया जवाब
(Diazepam)
Edited By