IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। पहले 2 टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब तीसरा मुकाबला इंदौर में 1 मार्च से होना है। इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम वापस स्वदेश लौट गई। कोई खिलाड़ी चोटिल है तो कोई निजी कारणों से वापस घर लौटा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर टॉनी डोडेमेड ने अगले 2 टेस्ट मैचों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टॉनी डोडेमेड ने दिया बड़ा बयान
टॉनी डोडेमेड ने अपने बयान में कहा कि ‘इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज यानी एशेज सीरीज में हम केवल पूरी तरह से फिट खिलाड़ियों के साथ ही जाएंगे, लेकिन इस समय हमारा फोकस केवल भारत के खिलाफ भारत में जीत पर है। हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों टेस्ट हर हाम में जीतना चाहते हैं। बचे हुए दोनों टेस्ट को जीतकर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करना चाहते है”।
और पढ़िए – पूजा वस्त्राकर की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, मचा सकती हैं धमाल
Welcome back to Australian Cricket, Tony Dodemaide!
The former Australian fast bowler and senior administrator will join the men's National Selection Panel: https://t.co/qTTPsHWPll pic.twitter.com/LiDJz2PZcV
— Cricket Australia (@CricketAus) October 18, 2021
टॉनी डोडेमेड ने जताया टीम पर भरोसा
टॉनी डोडेमेड ने अपने बयान में टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि ‘मुझे भरोसा है कि हम भारत के खिलाफ बचे दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर लेंगे, इसके साथ ही हमने इंदौर टेस्ट में मिचेल स्वेपसन को टीम में शामिल किया है। स्वेपसन को इंदौर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह भी मिल सकती है।
और पढ़िए – क्या भारत तोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? नॉकआउट में टीम इंडिया को दिखाना होगा दम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का लेखा जोखा
भारत ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से विजय हासिल की थी। अब तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है जबकि चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद खेला जाना है।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें