सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। मैच में मुकेश कुमार ने झटके 3 विकेट।
IND vs AUS 5th T20 Highlights: सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बेन ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका। मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर आउट।
मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया को दिए दो बड़े झटके। बेन शून्य पर आउट। टीम इंडिया की मैच पर पकड़ हुई मजबूत।
ऑस्ट्रेलिया को लगा 6वां बड़ा झटका। मुकेश कुमार ने टीम इंडिया को दिलाई सफलता। शॉर्ट 16 रन बनाकर आउट।
ऑस्ट्रेलिया को मैकडर्मट के रूप में लगा बड़ा झटका। मैकडर्मट 54 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का बने शिकार।
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा बड़ा झटका। आवेश खान ने पकड़ा शानदार कैच। टिम डेविड 17 रन बनाकर आउट, स्कोर 102/4
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन। टिम डेविड और मैकडर्मट क्रीज पर मौजूद
रवि बिश्नोई के नाम एक और बड़ी सफलता। ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा बड़ा झटका, हार्डी 6 रन बनाकर आउट हुए।
रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा बड़ा झटका। ट्रैविस हेड 28 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40/1
मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला बड़ा झटका। फिलिप 4 रन बनाकर आउट।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली है।
https://twitter.com/BCCI/status/1731327160093442254
भारत को लगा 7वां बड़ा झटका। श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट।
अक्षर पटेल के रूप में भारत को लगा 6वां झटका। अक्षर 31 रन बनाकर आउट।
15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 108 रन।
भारत को जितेश शर्मा के रूप में लगा पांचवा झटका। जितेश 24 रन बनाकर आउट हुए। भारत की आधी टीम पवेलियन वापस लौटी।
13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 97 रन। जितेश-अय्यर क्रीज पर मौजूद।
भारतीय टीम को चौथा झटका इन्फॉर्म बल्लेबाज रिंकू सिंह के रूप में लगा है। पांचवें टी20 मुकाबले में रिंकू पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आठ गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए हैं।
भारतीय टीम को तीसरा झटका कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है। यादव टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सात गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए हैं।
बेंगलुरु में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहले पॉवरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाने में कामयाब हुई है। टीम के लिए मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर (06) और सूर्यकुमार यादव (04) क्रीज पर मौजूद हैं। आउट होने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (21) और ऋतुराज गायकवाड़ (10) हैं।
भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका। रुतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम को लगा पहला झटका। यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर आउट। एक बार फिर यशस्वी ने पावरप्ले में गंवाई अपनी विकेट। स्कोर 33/1
सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू। यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद।
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
https://twitter.com/BCCI/status/1731299213487829427
ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा
इस मैच के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। भारतीय टीम में दीपक चाहर की जगह अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में ग्रीन की जगह एलिस की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला। भारतीय टीम एक बार फिर करेगी पहले बल्लेबाजी।
सीरीज के आखिरी मैच के लिए थोड़ी देर में होगा। टॉस टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव।
इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम काफी शानदार फॉर्म में दिख रही है। खासकर भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने हासिल की 3-1 की अजेय बढ़त। आखिरी मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करना चाहेगी।