IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्र्लिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर केएस भरत ने शानदार बल्लेबाजी की और कई बेहतरीन शॉट्स खेले। भरत ने सबसे ज्यादा कुटाई ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर कैमरुन ग्रीन की गेंदों पर की। हालांकि वे बाद में आउट हो गए।
कैमरुन ग्रीन की गेंद पर भरत का प्रहार
भारतीय टीम की तरफ से इस सीरीज में डेब्यू कर रहे केएस भरत के लिए शुरुआती तीन मैच कुछ खास नहीं रहे और वे बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बावजूद टीम ने उन पर भरोसा जताया और अहमदाबाद टेस्ट में भी मौका दिया। इस भरोसे पर भरत खरे उतरे। उन्होंने पारी की शुरुआत धीमी की लेकिन बाद में लय पकड़ते गए और लगातार दो छक्के जड़े।
दरअसल मैच में पहले सेशन समाप्त होने के बाद क्रीज पर उतरे भरत ने एक्सीलेटर पर पैर रखा और कैमरुन ग्रीन की पहली गेंद जो की उनके सर के ऊपर जा रही थी उस पर खड़े-खड़े एक शानदार छक्का जड़ दिया। इससे बॉल बाउंड्री लाइन के पार चली गई। वहीं भरत यहीं नहीं रुके उन्होंने दूसरी गेंद पर भी ऐसा ही एक शॉट खेला और सभी को हैरान कर दिया। हालांकि बाद में वे मर्फी की गेंद पर 44 के स्कोर पर आउट हो गए।
और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli ने मचाया हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड
SMASHED!@konabharat takes the aerial route and launches back-to-back sixes into the stands! 😮
Tune-in to the 4th Mastercard #INDvAUS Test, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/casP8PB3GK
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 12, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: 2 लेंगे…2 लेंगे…भागना, विराट कोहली ने दूसरे छोर पर लगाई आवाज, अगली ही बॉल पर रनआउट हो गए उमेश यादव, देखें…
400 रनों के पार पहुंची भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक बल्लेबाजी की। पहली पारी में कंगारू टीम ने 480 रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी जारी है। भारत ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 424 रन बना लिए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें