IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है, भले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने 23 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम के खिलाफ अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है।
डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने वनडे करियर के 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ इस मैच से पहले 990 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक रन लेकर 1,000 रन पूरे किए और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
भारत के खिलाफ 96.5 की स्ट्राइक रेट से पूरे किए 1 हजार रन
डेविड वॉर्न ने भारत के खिलाफ 96.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 52.9 की औसत से सिर्फ 21 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतकों के दम पर 1,013 न पूरे किए हैं ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, वह भारत के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वॉर्नर को इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 25वें ओवर में कैच आउट कराया।
और पढ़िए – IND vs AUS: मैदान से अचानक कहां गायब हो गए थे KL राहुल?….सामने आई ये वजह
David Warner has waited over 1000 days to complete ODI 💯 !!!!
ODI 💯 = ✅✅✅✅✅ pic.twitter.com/dOgUEbBhRq
— Shamoeel Vlogs_official 🇵🇰 | محمد شموئیل (@VlogsShamoeel) November 22, 2022
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से बराबरी पर है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही यह वनडे सीरीज अब तक 1-1 से बराबरी पर है। आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। जो भी इस मुकाबले को जीते, सीरीज उसके नाम होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
‘भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By