IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। इस मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले सेशन में ही 1134 रन पर समेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के सामने बेबस दिखे।
जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने 11वें नंबर के बल्लेबाज Matthew Kuhnemann को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को 113 रन समेट दिया। आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए Kuhnemann जडेजा के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलकर हीरो बनने चले थे, लेकिन जडेजा की फिरकी में वह फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे।
और पढ़िए – IND vs AUS: करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पुजारा को दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें
.@imjadeja wraps up Australia’s innings in a hurry, taking a 7️⃣-fer, 5️⃣ of them bowled!
Watch 🇮🇳's response as they chase 115 to go 2-0 up!---विज्ञापन---Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/GYQBTum0fd
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2023
जडेजा ने ऐसे किया Matthew Kuhnemann का शिकार
रवींद्र जडेजा ने 79वें ओवर की चौथी गेंद पर Matthew Kuhnemann का शिकार किया। गेंद पड़कर पहले बल्ले से टकराई और सीधा स्टंप में घुस गई। आउट होने के बाद ये बल्लेबाज निराश होकर मैदान से वापस लौटा। उधर जडेजा ने 7 विकेट लेने के बाद हाथ में गेंद लेकर सभी दर्शकों की तरफ हाथ घुमाया, जबकि बाकी प्लेयर्स ने जडेजा के इस प्रदर्शन पर तालियां बजाईं।
और पढ़िए – IND vs AUS ODI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें किस-किस को मिला मौका
भारत बनाम दिल्ली तीसरा टेस्ट समरी
- ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे।
- भारत पहली पारी में 262 बना पाई थी।
- ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 113 रन पर सिमट गई।
- भारत को जीत के लिए 115 रन बनाने हैं।
- भारत के लिए जडेजा ने पहली पारी में 3 और दूसरी में 7 विकेट लिए।
- अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर 6 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By