IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। यह मुकाबला टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 100वां मैच था, मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के चेतेश्वर पुजारा को स्पेशल गिफ्ट दिया है।
पैट कमिंस ने पुजारा को दिया स्पेशल गिफ्ट
दिल्ली में मिली हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा के ऑस्ट्रेलिया टीम की टी-शर्ट गिफ्ट की है। जिस पर कंगारू टीम के सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ हैं। यह गिफ्ट पाकर पुजारा भी खुश दिखे। पुजारा भारत के लिए 100वां टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय बने हैं।
और पढ़िए –IND vs AUS: ‘ये विकेट मुझे सूट’…मैच के बाद 10 विकेट लेने वाले जडेजा ने दिया ये बड़ा बयान
Spirit of Cricket 👏🏻👏🏻
---विज्ञापन---Pat Cummins 🤝 Cheteshwar Pujara
What a special gesture that was! 🇮🇳🇦🇺#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/3MNcxfhoIQ
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
100वें टेस्ट में पुजारा नहीं दिखा पाए खास कमाल
अगर मैच की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वह पहली पारी में शून्य पर आउट हुए। फिर दूसरी पारी में उन्होंने 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
In his 1️⃣0️⃣0️⃣th Test, @cheteshwar1 finishes off the chase in style 🙌🏻#TeamIndia secure a 6️⃣-wicket victory in the second #INDvAUS Test here in Delhi 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8@mastercardindia pic.twitter.com/Ebpi7zbPD0
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से टेस्ट मैच शुरू हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 जबकि दूसरी पारी में 113 रन बनाए थे। पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर कंगारू टीम ने 115 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बारत ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भार तने पहली पारी में 262 रन बनाए थे।
और पढ़िए –IND vs AUS: ये हैं टीम इंडिया की जीत के 3 हीरो…जिनके सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेक दिए घुटने
2️⃣-0️⃣ ✅@cheteshwar1 with the winning runs as #TeamIndia register a 6️⃣-wicket win in Delhi 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/1wrCKXPASU
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त हासिल की
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का लगातार दूसरा टेस्ट जीतकर बार चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही BGT पर भारत का कब्जा बरकरार रहना तय हो गया। इस सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों को जीतकर 2-2 की बराबरी कर सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें