IND vs AFG 1st T20 Mohali: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में शुरू हो चुका है। इस मैच में 14 महीने बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में वापसी की और कप्तानी करते दिखे। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए उन्होंने प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर डिबेट छिड़ना लाजिमी था। वहीं यशस्वी जायसवाल जिनको लेकर एक दिन पहले राहुल द्रविड़ ने अपडेट दिया था कि वह ओपनिंग करेंगे, पर अब वह इस मैच से बाहर हैं।
यशस्वी जायसवाल के लगी चोट!
टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने बताया कि यशस्वी जायसवाल पूरी तरह फिट नहीं थे और सेलेक्शन के लिए उपस्थित नहीं थे। यशस्वी को लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट किया और जानकारी दी कि उनकी राइट ग्रोइन में दर्द है। आपको बता दें कि ग्रोइन शरीर का वो हिस्सा होता है जो जांघ और लोअर एबडोमेन को जोड़ना है। इस समस्या के कारण यशस्वी इस मैच में नहीं खेल पाए। इसी कारण अब शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
UPDATE: Mr Yashasvi Jaiswal was unavailable for selection for the first T20I due to a sore right groin.#INDvAFG
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
---विज्ञापन---
संजू सैमसन को बाहर करने पर सवाल
संजू सैमसन को बाहर करने पर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए। अक्सर कहा जा रहा था कि संजू के साथ धोखा हो रहा है। वह बाद में बाहर कर दिए जाएंगे। लेकिन अब प्लेइंग 11 में उन्हें जगह नहीं मिलने के बाद अलग विवाद छिड़ गए। इसके बाद फैंस भड़के और सभी ने अलग-अलग बातें लिखना शुरू कर दीं। संजू की बजाय जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर चुना गया। जबकि सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि संजू और जितेश दोनों साथ खेल सकते थे। कुछ लोगों ने इसे टीम के अंदर पॉलिटिक्स भी बता डाला।
So Sanju Samson is Dropped Again 💔 For Tilak varma 🤬.
Politics at his Peak in Indian cricket 😭!#INDvAFG #T20WorldCup #RohitSharma𓃵 #ViratKohli #kohlantarp #SanjuSamson pic.twitter.com/8NcUMMdi35
— Ajay Kaswan (@AjayKaswan32) January 11, 2024
Why is Sanju Samson considered only as a wicket keeping batter and not as a pure batter?
Both Sanju Samson and Jitesh Sharma can play together as they play in different positions
But this bias
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) January 11, 2024
Again No Place For Sanju Samson in The Team..🥹💔
– What's Your Thoughts..? #INDvsAFG #SanjuSamson pic.twitter.com/m4VPXJScE9
— Rajasthan Royals & Sanju Ka 'PARIVAR'🏏 (@MeenaRamkishan0) January 11, 2024
भारत की Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: श्रीलंका में होंगे आईपीएल 17 के मुकाबले? खेल मंत्री ने दिया खास प्रपोजल
यह भी पढ़ें- IND vs AFG 1st T20 LIVE: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing 11