Shaheen Afridi : ILT20 के 15वें मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने अपने बल्ले से धमाल मचाया। अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले पाकिस्तान टीम के टी20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने लास्ट बॉल पर एमआई एमिरेट्स के खिलाफ डेज़र्ट वाइपर्स को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डेज़र्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
जिसके बाद उन्होंने मोहम्मद आमिर की धारधार गेंदबाजी के दम पर एमआई एमिरेट्स को 20 ओवर में सिर्फ 149 रन बनाने दिए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए डेज़र्ट वाइपर्स के भी पसीने छूट गए। मगर शाहीन शाह अफरीदी ने पारी की आखिरी गेंद पर 3 रन दौड़ कर डेज़र्ट वाइपर्स को जीत की दहलीज पार करवाई।
SHAHEEN SHAH AFRIDI WINS IT FOR HIS TIME BY THE BAREST OF MARGINS!!!!!😍😍😍😍
What a MATCH!🔥🔥#BPL2024 #DVvsMIE #ShaheenAfridi pic.twitter.com/s946Mq13qM
---विज्ञापन---— Laiba Abbasi 🏏 (@abbasiilaiba) January 30, 2024
ये भी पढ़े- Ishan Kishan की कब होगी टीम में वापसी? भविष्य पर उठने लगे सवाल
अंतिम गेंद तक गया मुकाबला
एमआई एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 149 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए डेज़र्ट वाइपर्स ने 19 ओवर में 140 रन बना लिए थे, लेकिन उस वक्त तक इनके 8 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। अब जीत दिलाने की सारी जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी और ल्यूक वुड के कंधों पर थी। वहीं एमआई एमिरेट्स ने पारी का आखिरी ओवर डालने के लिए टी20 के सबसे अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को बुलाया।
जब बोल्ट आखिरी ओवर डालने आए उस समय डेज़र्ट वाइपर्स को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी लेकिन वह शुरुआती 5 गेंदों पर सिर्फ 7 रन ही बना सकी। अब उन्हें आखिरी गेंद पर 3 रन बनाने थे और स्ट्राइक शाहीन अफरीदी के पास थी।
Shaheen Shah Afridi silencing 1.4 Billion Indians and Mumbai franchise in the UAE 🇦🇪🇮🇳🤫
Desert Vipers needed 3 from the final ball and Shaheen hit the winning runs – end winning streak of MI Emirates#ILT20 #ShaheenShahAfridipic.twitter.com/slNs502WnE
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) January 30, 2024
ये भी पढ़े- Ruturaj Gaikwad Birthday: 1 ओवर में 7 छक्के लगाने वाला ‘रॉकेट राजा’, एशियन गेम्स में भी किया कमाल
उस समय तक सारे स्टेडियम में सन्नाटा छा चुका था। लेकिन जैसे ही बोल्ट ने आखिरी गेंद फेंकी तब अफरीदी ने बैकवर्ड पॉइंट पर ड्राइव करने का प्रयास किया। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से सीमा पार पहुंच जाएगी। लेकिन बाउंड्री पर खड़े फील्डर ने गेंद को उठा कर विकेटकीपर के पास फेंक दिया। पर तब तक शाहीन और वुड 3 रन भाग कर ले चुके थे।
अफरीदी ने गेंदबाजी में किया था निराश
इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 39 रन दिए थे। लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके। हालांकि शाहीन ने बल्ले से काफी दमदार प्रदर्शन किया। शाहीन ने 12 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 1 चौका लगाया था। वहीं उन्हीं के साथी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके थे। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था।