ILT20 2023: यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 का दूसरा सीजन अगले साल 2024 में खेला जाना है। दूसरे सीजन के लिए टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच डेजर्ट वाइपर्स टीम ने रिटेन और नए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। अगले सीजन के लिए इस फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान के तीन स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। कॉलिन मुनरो की कप्तानी वाली इस टीम में अगले सीजन शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और आजम खान नजर आएंगे।
रायुडू भी दिखेंगे एक्शन में
इंटरनेशनल लीग टी20 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायुडू भी नजर आएंगे। वह इस लीग में एमआई अमीरात का हिस्सा हैं। उनकी टीम में अकील होसेन, कोरी एंडरसन, कुसल परेरा और ओडियन स्मिथ को भी शामिल किया गया है।
Time to take the league for a spin with #ShadabKhan 🤩
Shadab’s magic now loading in ❤️🖤#DesertVipers pic.twitter.com/BqT7TgOsfP
---विज्ञापन---— Desert Vipers (@TheDesertVipers) August 21, 2023
डेजर्ट वाइपर ने जोड़े ये नए खिलाड़ी
आज़म खान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, बास डी लीडे, माइकल जोन्स, एडम होज़,
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
कॉलिन मुनरो (कप्तान) एलेक्स हेल्स, रोहन मुस्तफा, अली नसीर, दिनेश चंडीमल, गस एटकिंसन, ल्यूक वुड, मथीशा पथिराना, शेल्डन कॉटरेल, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम कुरेन और वानिंदु हसरंगा
He’s explosive 🧨
He’s powerful 💪
He’s a Viper ❤️🖤Can't wait to see the night sky lit with Azam's fireworks 🎇#DesertVipers #AzamKhan pic.twitter.com/U5VTL5tIaE
— Desert Vipers (@TheDesertVipers) August 21, 2023
कब शुरू होगा दूसरा सीजन?
यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला सीज़न जनवरी 2023 में खेला गया था। अब दूसरे सीजन की तैयारी पूर कर ली गई है। इस लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी शिरकत करते हैं। दूसरे सीजन का उद्घाटन मैच 13 जनवरी 2024 को होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 12 फरवरी 2024 को खेला जा सकता है। कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।