---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: विश्वकप के लिए कितनी तैयार है पाकिस्तान की टीम? जानें बाबर की सेना की ताकत और कमजोरी

ODI World Cup 2023 Pakistan Team Analysis: भारत में खेले जाने वाले विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 को होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भी शानदार तैयारी कर रही है। 1992 में आखिरी बार विश्वकप जीतने वाली टीम इस साल पूरी ताकत से टूर्नामेंट में उतरने के लिए तैयार है। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 26, 2023 09:39
Share :
ODI World Cup 2023 Pakistan Cricket Team

ODI World Cup 2023 Pakistan Team Analysis: भारत में खेले जाने वाले विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 को होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भी शानदार तैयारी कर रही है। 1992 में आखिरी बार विश्वकप जीतने वाली टीम इस साल पूरी ताकत से टूर्नामेंट में उतरने के लिए तैयार है।

हाल ही में संपन्न एशिया कप 2023 में मेन इन ग्रीन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम सुपर 4 मुकाबले में भारत और श्रीलंका से हार के बाद फाइनल में पहुंचने में असफल रही। हालांकि बाबर आजम की टीम वापसी करने में काबिल है और वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकती है।

---विज्ञापन---

Pakistan Team Strength: क्या है पाकिस्तान की टीम की ताकत?

विश्व कप में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की सबसे बड़ी ताकत उनका शीर्ष क्रम और उनकी पेस बैटरी होगी। हालांकि, पाकिस्तान को विश्व कप में शानदार प्रतिभा वाले नसीम शाह की कमी खलेगी, लेकिन उनके पास अभी भी हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की जोड़ी है।

नई गेंद के साथ शाहीन का कौशल, जहां वह उसे स्विंग कराते हैं, राउफ की गति और उछाल के साथ मिलकर उन्हें एक खतरनाक तेज जोड़ी बनाता है। उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली से अच्छा सहयोग मिलेगा, जिन्होंने नसीम शाह की जगह टीम में जगह बनाई है।

---विज्ञापन---

बल्लेबाजी के मोर्चे पर पाकिस्तान के टॉप 3 उनकी सबसे बड़ी ताकत होंगे। जबकि फखर जमान का एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन रहा था, फिर भी उनके अनुभव को देखते हुए वह इस पद के लिए भरोसेमंद व्यक्ति होंगे। इस बीच, कप्तान बाबर आजम बल्ले से मुख्य भूमिका निभाएंगे। 28 वर्षीय को महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और टीम की सफलता के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण होगा।

Pakistan Team Weakness: पाकिस्तान की टीम की कमजोरी?

पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उनका मध्यक्रम और उनका स्पिन विभाग होगा। मध्यक्रम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है और कठिन परिस्थितियों में ढह जाता है। इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा के साथ मोहम्मद रिज़वान भी बड़े स्कोर बनाने में काबिल नहीं हो पाएं हैं।

हालांकि, पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उनके उप-कप्तान शादाब खान की फॉर्म होगी। ऑलराउंडर को एशिया कप में संघर्ष करना पड़ा और वह टूर्नामेंट में मेन इन ग्रीन के लिए सबसे महंगा गेंदबाज थे। भारतीय पिचों पर स्पिन अहम भूमिका निभाने को तैयार है, ऐसे में शादाब की फॉर्म ने टीम प्रबंधन के लिए बड़ा सिरदर्द बना दिया है। पाकिस्तान के पास शादाब के अलावा कोई स्पेशलिस्ट स्पिनर भी मौजूद नहीं है जो कि टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 26, 2023 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें