---विज्ञापन---

ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज, 415% तक बढ़ गया फ्लाइट्स का किराया

ICC World Cup 2023 India vs Pakistan Match: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर अहमदाबाद के होटल्स की कीमतें लाखों में पहुंच गई हैं। वहीं इस दौरान हवाई यात्रा करने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 21, 2023 17:14
Share :
ICC World Cup 2023 India vs Pakistan Match Craze
ICC World Cup 2023 India vs Pakistan Match Craze

ICC World Cup 2023 India vs Pakistan Match: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर अहमदाबाद के होटल्स की कीमतें लाखों में पहुंच गई हैं। वहीं इस दौरान हवाई यात्रा करने वाले लोगों को ये सौदा महंगा पड़ने वाला है।

दरअसल, देशभर के प्रमुख शहरों से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का किराया 100 से 415% तक बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि आप 25-30 दिन पहले अपने टिकट बुक करते हैं, तो लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता जैसी डेस्टिनेशंस से आपको पहले से कहीं ज्यादा किराया देना होगा।

---विज्ञापन---

इस तरह बढ़ रहा किराया

मसलन, चंडीगढ़ से अहमदाबाद के बीच पहले जहां आपको 20 से 25 दिन पहले तक 8500 रुपये किराया दिखाई देता था, वहीं अब ये किराया अब 13-15 अक्टूबर के बीच 43,833 रुपये तक दिखा रहा है। वहीं जयपुर से रुटीन डेज में 8 हजार रुपये तक वसूला जाने वाला ये किराया 13 से 15 अक्टूबर के बीच 31,682 रुपये वसूला जा रहा है। इसी तरह लखनऊ से सामान्य दिनों में 10 हजार रुपये तक वसूला जाने वाला ये किराया 13 से 15 अक्टूबर के बीच 37,457 रुपये लिया जाएगा।

ट्रैवल ऑपरेटर्स के अनुसार, मैच के दिनों में अहमदाबाद जाना महंगा पड़ेगा। कुछ होटल हर कमरे का लगभग 80 हजार रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। हालांकि हवाई किराया अभी तक अन्य मैचों या क्वालीफायर और फाइनल के आसपास इतना अधिक नहीं है, जितना भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान है। ट्रैवल ऑपरेटरों ने सिफारिश की है कि उन दिनों में अतिरिक्त फ्लाइट्स बढ़ाई जानी चाहिए।

---विज्ञापन---

फैंस, प्रायोजक और मीडियाकर्मियों सहित दुनियाभर से लोग इस रोमांचक मैच को देखने के लिए अहमदाबाद जाना प्लान कर रहे हैं। इसके लिए उत्साह चरम पर पहुंच गया है। शहर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के चार मैचों से अहमदाबाद में काफी रेवेन्यू की भी उम्मीद है।

अहमदाबाद में होने वाले मैच 

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड- पहला मैच, 5 अक्टूबर
इंडिया बनाम पाकिस्तान- 12वां मैच, 14 अक्टूबर
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 36वां मैच, 4 नवंबर
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, 42वां मैच, 10 नवंबर
फाइनल- 19 नवंबर

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 21, 2023 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें