---विज्ञापन---

ICC की टीम में पाक खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, फैंस बोले ‘इनके साथ Moye-Moye हो गया’

ICC Team 2023: आईसीसी टीम 2023 में पाकिस्तान टीम के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह। फैंस बोले इनके साथ मोये-मोये हो गया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 23, 2024 18:56
Share :
pakistan team troll social media moye moye
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का उड़ा मजाक Image Credit: Social Media

ICC Team 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को सभी फॉर्मेट्स की टीमों का ऐलान किया हैं। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किसी भी खिलाड़ी को आईसीसी टीम 2023 में जगह नहीं मिल पाई है। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन वनडे विश्व कप 2023 के बाद से काफी खराब रहा है। विश्व कप के बाद पाकिस्तान की टीम एक टेस्ट और एक टी20 सीरीज खेल चुकी है।

पाकिस्तान टीम को टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 और टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते ही अब किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईसीसी की टीम में जगह नहीं मिल पाई है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाक टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 बेहद खराब रहा है। टीम को ज्यादातर मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वनडे विश्व कप 2023 में भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी भी चली गई थी। वहीं अब साल 2024 की शुरुआत भी पाक टीम के लिए बेहद खराब रही है। नए साल की शुरुआत में पाक टीम अभी तक दो सीरीज हार चुकी है।

https://twitter.com/ImOxygen18/status/1749734268832538966?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749734268832538966%7Ctwgr%5E49266f963ea023ad895b2e2b35fe555a8feaec97%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.freepressjournal.in%2Fsports%2Finke-saath-moye-moye-ho-gaya-fans-troll-pakistan-after-no-players-selected-in-icc-teams-of-2023

अब आईसीसी की टीम में किसी भी पाक खिलाड़ी को जगह न मिलने के बाद सोशल मीडिया पर टीम का काफी मजाक उड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा इनके साथ मोये-मोये हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से शर्मनाक, किसी भी आईसीसी वर्ष में पाकिस्तान की टीम पुरस्कार विजेता नहीं रही। एक अन्य यूजर ने लिखा इस दुनिया का सबसे अच्छा चुटकुला है, बाबर आजम नंबर 1 खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत को मिल गया विराट कोहली का रिप्लेसमेंट! नाम पर मुहर लगनी बाकी

न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज में मिली 4-1 से हार

हाल ही में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची थी। इस सीरीज में पाक टीम को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी मैच को ही पाकिस्तान टीम जीत पाई थी। जिसके चलते पाक टीम को सीरीज को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 सीरज में पाक टीम की कमान शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में थी। इस सीरीज में शाहीन की कप्तानी पर भी काफी सवाल उठे थे।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 23, 2024 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें