ICC Spirit of the year award 2023: क्रिकेट भाईचारे का गेम है। इसमें जहां मैच को जीतना जरूरी है लेकिन इससे साथ ही खेलभावना का भी पालन करना जरूरी है। मैच में ऐसा कई बार ऐसा देखा जाता है कि विपक्षी टीम का खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी के प्रति भाईचारे और मदद की भावना दिखाता है। ऐसे ही खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आईसीसी द्वारा हर साल स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया जाता है। इस साल ये अवॉर्ड नेपाल के क्रिकेटर आसिफ शेख को दिया गया है। इस प्रकार वे आईसीसी अवॉर्ड पाने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी बन गए हैं।
और पढ़िए – लखनऊ में दिखेगा रांची जैसा टर्न या फिर बल्लेबाजों की होगी मौज, यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट
चोटिल खिलाड़ी को रनआउट करने से किया था इंकार
आसिफ शेख नेपाल के विकेटकीपर बल्लेबाज है और ये अवॉर्ड उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान ही शानदार खेलभावना दिखाने के लिए दिया गया है। दरअसल फरवरी 2022 में ओमान में खेली गई चार टीमों की सीरीज में नेपाल और आयरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान 19वें ओवर में नेपाल के गेंदबाज आयरलैंड के बल्लेबाज मैक ब्राइन से जब वे रन दौड़ रहे थे तो टकरा गए थे। जिसके कारण मैक ब्राइन क्रीज से बेहद दूर रह गए और गेंद विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों में आ गई।
जैसे ही गेंद आसिफ शेख के पास बॉल आई उन्होंने मैक ब्राइन को आउट कर बढ़त बनाने की जगह बॉल को जमीन पर फेंक दिया और उन्हें रन पूरा करने दिया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और बल्लेबाज ने भी पास जाकर कीपर को धन्यवाद कहा। इसका वीडियो भी आईसीसी ने शेयर किया था जिसके सामने आने के बाद हर कोई आसिफ की सराहना कर रहा था।
और पढ़िए – ‘सूरज कल फिर चमकेगा’ वनडे में लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा बयान
A heart-warming #SpiritOfCricket moment from Nepal's wicket-keeper Aasif Sheikh 👏
Follow the upcoming T20 World Cup Qualifier A live on @FanCode and https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions).
All you need to know 👉 https://t.co/XQgeYSj7Z7 pic.twitter.com/1JoX7qRube
— ICC (@ICC) February 16, 2022
पुरस्कार पाने के बाद आसिफ ने कही ये बात
वहीं इस शानदार अवॉर्ड को पाने के बाद आसिफ ने कहा कि ‘यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है, क्योंकि मेरे कोचों ने मुझे हमेशा विनम्र रहना और क्रिकेट की भावना के भीतर खेलना सिखाया है।”
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें