ICC ODI World Cup 2023: कप्तान के तौर पर, राहुल द्रविड़ ने 2000 के दशक में भारतीय क्रिकेट के कुछ बेहतरीन पलों को देखा था। उनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज में पहली टेस्ट सीरीज जीती (2006 में), दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली टेस्ट जीत (दिसंबर 2006) और लगातार 17 सफल जीत शामिल हैं। इसके अलावा राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की।
इन बेहतरीन उपलब्धियों के बावजूद राहुल द्रविड़ को 2007 वर्ल्ड कप के लिए याद किया जाता है। राहुल ने अपनी कप्तानी को भारत को विश्व कप विजेता नहीं बना पाए। 2007 विश्व कप में बांग्लादेश और श्रीलंका से हार के बाद भारत बाहर हो गया था।
2023 वर्ल्ड कप राहुल द्रविड़ की पुरानी यादें करेगी ताजा
अब, साढ़े 16 साल बाद यह वही टूर्नामेंट है, जिसमें राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर टीम को जीत दिलाने की भूमिका बना रहे हैं। या कहा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ जो कप्तान रहते नहीं कर पाए वो अब बतौर कोच कर के दिखाएंगे।
राहुल द्रविड़ के कोच रहते पिछले साल नवंबर में एडिलेड में टी20 विश्व कप में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम की हार हुई थी। विश्व कप 2023, द्रविड़ का अंतिम कार्यभार है। इसके बाद उनका दो साल का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। ऐसे में राहुल द्रविड़ के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद ही खास है, जो पुरानी यादों को ताजा कर सकता है और अगर भारत यह वर्ल्ड कप अपने नाम करती है तो राहुल द्रविड़ के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
यह भी पढ़ेंः इकोनॉमी क्लास में थक गए इंग्लैंड के खिलाड़ी, जॉनी बेयरस्टो की इंस्टा स्टोरी वायरल
वर्ल्ड से पहले राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीती हासिल की। अब, भारतीय टीम की नजर विश्व कप जीतने पर है।
मैं इतिहास पर ध्यान नहीं देता: राहुल द्रविड़
एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले राहुल द्रविड़ से पूछा गया था कि क्या उनका मानना है कि विश्व कप कोच के रूप में उनके कार्यकाल को परिभाषित करेगा? इसके जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा था, “मैं लिगेसी (legacies)
में नहीं हूं। घरेलू मैदान पर विश्व कप खेलना रोमांचक है। इसके साथ एक निश्चित मात्रा में दबाव होने वाला है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसकी हम सभी उम्मीद करते हैं। एक कोच के रूप में, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। मैं बस वर्तमान में रहता हूं, उस काम के बारे में चिंता करता हूं जो मुझे अभी करना है और भविष्य की नहीं करते।”
अब, देखना होगा कि विश्व कप में भारतीय टीम का कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच भारतीय फैन्स में पॉजिटिव वाइब्स आई है। केएल राहुल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव से लेकर विराट कोहली तक ने जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए हैं।