---विज्ञापन---

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने 7 तो भारत ने 3 बार खेला फाइनल, 1975 से 2023 तक कैसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिडंत होने वाली है अभी तक इस खिताब को ऑस्ट्रेलिया 8 और भारत 2 बार जीत चुकी है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 18, 2023 16:56
Share :
icc odi world cup 2023 final match ind vs aus ahmedabad factfile both the teams
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है टूर्नामेंट को अपनी दोनों फाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी है। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। बता दें, जहां एक तरफ भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप के फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है।

भारत ने 2 बार तो ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। बता दें, साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है तो वहीं इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के पास तीसरी बार वनडे विश्व कप के खिताब को अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कलाई पर बंधी खास डिवाइस, अपनी तरफ खींच रही सबका ध्यान

1975 से 2019 तक टीम इंडिया का वनडे विश्व कप में सफर

1975: ग्रुप स्टेज

---विज्ञापन---

1979: ग्रुप स्टेज

1983: चैंपियंस

1987: सेमीफाइनल

1991: राउंड-रॉबिन चरण

1996: सेमीफाइनल

1999: सुपर सिक्स

2003: उपविजेता

2007: ग्रुप स्टेज

2011: चैंपियंस

2015: सेमीफाइनल

2019: सेमीफाइनल

अब टीम इंडिया विश्व कप 2023 के फाइनल में है और उसके पास चैंपियन बनने का खास मौका है, चूंकि इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है तो टीम इंडिया को इसका प्रबल दांवेदार माना जा रहा है।

1975 से 2019 तक वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का सफर

1975: उपविजेता

1979: ग्रुप स्टेज

1983: ग्रुप स्टेज

1987: चैंपियंस

1991: राउंड-रॉबिन चरण

1996: उपविजेता

1999: चैंपियंस

2003: चैंपियंस

2007: चैंपियंस

2011: क्वार्टर फाइनल

2015: चैंपियंस

2019: सेमीफाइनल

विश्व कप 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया का सफर

बता दें, जहां एक तरफ विश्व कप 2023 में भारत ने सेमीफाइनल तक अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है भारत ने सेमीफाइनल को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को 9 लीग मुकाबलों में से 2 में हार का सामना करना पड़ा था। इसमे से एक हार उसको भारतीय टीम से ही मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस वाला खेल दिखाया और आज कंगारू टीम फाइनल में है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 18, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें