---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023: टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कलाई पर बंधी खास डिवाइस, अपनी तरफ खींच रही सबका ध्यान

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कलाई पर बंधी एक डिवाइस सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Dec 23, 2023 18:52
icc-odi-world-cup-2023-what-device-virat-shreyas-siraj-other-players-wearing-on-wrist

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का सफर काफी शानदार रहा है सेमीफाइनल तक भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं। अब टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस विश्व कप में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है तो वहीं दूसरी तरफ ध्यान खींचा है भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कलाई पर बंधी एक डिवाइस ने।

दरअसल हर मैच में देखा गया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी एक स्मार्टवॉच जैसी डिवाइस अपनी कलाई पर बांध मैदान में उतरते हैं। अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये डिवाइस क्या है और क्यों इंडियन प्लेयर इसको अपनी कलाई पर बांध कर खेल रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: कौन है मिस्ट्री गर्ल? हर मौके पर श्रेयस अय्यर के रहती है साथ..कहीं डेट तो नहीं कर रहे बल्लेबाज

क्या इस डिवाइस की खासियत

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कलाई पर बंधी ये डिवाइस एक फिटनेस बैंड है जिसको whoop नाम की एक कंपनी ने बनाया है। इस डिवाइस को चैट जीपीटी का भी सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस से कुछ कम्युनिकेट नहीं किया जा सकता है और न ही इसमें कोई स्क्रीन है। इस डिवाइस में स्लीप साइकिल, स्ट्रेस, बॉडी रिकवरी, हार्ट रेट जैसे फीचर्स शामिल है। आप इसको मोबाइल ऐप से ऑपरेट किया जाता है।

---विज्ञापन---

इस डिवाइस का डाटा 99 फीसदी सही होता है और इसको बेस्ट कैटेगरी में रखा गया है। इस डिवाइस की खास बात ये है कि ये खिलाड़ियों को रिकवरी और ऑल डे वर्किंग के हिसाब से एक्टिविटी, डाइट आदि सजेस्ट करती है और ज्यादातर एथलीट इस डिवाइस को पहनते हैं।

whoop एक स्टार्टअप है जिसके मालिक विल अहमद हैं और ये डिवाइस आपको भारत में नहीं मिलेगी। इस डिवाइस की कीमत 239 डॉलर यानी 19,906 रुपए है। डिवाइस को ऐप से ऑपरेट किया जाता है और ऐप पर आपको सारा डाटा मिल जाता है।

First published on: Nov 18, 2023 04:12 PM

संबंधित खबरें