ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के इनफॉर्म ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर स्वदेश वापिस लौट गए हैं। मार्श विश्व कप के बाकी बचें मैचों में वापसी करेंगे या नहीं इसको लेकर भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा कि, “टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जानी है।” सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम पहले ही पूरी कोशिश कर रही है अब ऐसे में मार्श का टीम से बाहर हो जाना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल को लेकर पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, तो- ‘क्या भारत और पाकिस्तान..’
🚨 JUST IN: Not the news Australia wanted with a key player ruled out of #CWC23 indefinitely.
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/UAbn2MA1k9
— ICC (@ICC) November 2, 2023
बता दें, मार्श इस विश्व कप में काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और टीम के लिए हर मैच में रन बना रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। टीम की जीत में मार्श ने अहम भूमिका निभाई है। अभी तक इस टूर्नामेंट में मार्श 225 रन बना चुकें थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी अपने नाम कर चुकें थे। अब देखने वाली बात होगी कि, मार्श की जगह कप्तान पैट कमिंस किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं।
बता दें, टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच हारकर ऑस्ट्रेलिया फिर लगातार चार मैच जीतकर शानदार वापसी की। ऐसे में मिचेल मार्श का विश्व कप छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापिस लौट जाना टीम के विजय रथ के लिए बड़ा झटका है। बता दें, यहां से ऑस्ट्रेलिया को अपने सभी मैच जीतने है और आगे के मैचों में कंगारू टीम को मार्श की कमी कितनी खलेगी ये देखने वाली बात होगा।