ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है। अब 19 नवंबर को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से अहमदाबाद में होगा।
ODI World Cup 2023 AUS vs SA Highlights: विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है। 2015 के बाद अप कंगारू टीम फाइनल में पहुंची है। वहीं 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला होगा।
पढ़ें पूरे मैच के अपडेट्स:-
आखिरी 10 ओवर का खेल बाकी है जिसमें साउथ अफ्रीका को तीन विकेट चाहिए हैं ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों की जरूरत है। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।
स्टीव स्मिथ 30 रन बनाकर एक सधी हुई पारी खेल रहे थे। लेकिन जेराल्ड कोएट्जे ने उनका विकेट दिलाकर साउथ अफ्रीका को फिर मैच में ला दिया है।
AUS Vs SA: तबरेज शम्सी ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को पांचवीं सफलता दिलाई है। इसी के साथ कंगारू टीम ने 137 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट हुए।
AUS vs SA: तबरेज शम्सी ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया है। उन्होंंने मार्नस लाबुशेन को आउट कर एक बार फिर से मैच में रोमांच ला दिया।
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है। केशव महाराज ने आते ही अपने स्पेल की पहली गेंद पर सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। हेड ने 62 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत के बाद कम अंतराल में ही दो विकेट गंवा दिए हैं। पहले एडेन मारक्रम ने डेविड वॉर्नर को आउट किया, फिर रबाडा ने मिचेल मार्श को शून्य पर पवेलियन भेजा।
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया है। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ऐडन मारक्रम ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर को बोल्ड कर दिया है। वार्नर 18 गेंद पर 29 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर क्रीज पर आ चुके हैं। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने अपनी पारी शुरू कर दी है।
साउथ अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर खेलकर 212 रन पर ऑलआउट हो गई। डेविड वॉर्नर ने महत्वपूर्ण 101 रनों की शतकीय पारी खेली और हेनरिक क्लासेन ने 47 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
डेविड मिलर ने 101 रनों की शानदार और उपयोगी पारी खेली। उन्होंने लड़खड़ाती हुई साउथ अफ्रीका की पारी को अकेले संभाला। अंत में वह 101 के स्कोर पर आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका ने अपना 7वां विकेट 172 के स्कोर पर गंवा दिया है। कप्तान पैट कमिंस ने जेराल्ड कोएट्जे को पवेलियन भेजा। डेविड मिलर दूसरे छोर पर 80 रन बनाकर डटे हैं।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
AUS vs SA: सेमीफाइनल मैच में बारिश की आंख मिचौली; ऑस्ट्रेलिया के ऊपर फाइनल से बाहर होने का खतरा
ट्रेविस हेड ने लगातार दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को फिर से मुश्किल में डाल दिया है। मार्को यान्सन पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।
24 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पारी को संभाला था। पर 119 के स्कोर पर अफ्रीका को पांचवां झटका लगा, ट्रेविस हेड ने क्लासेन को 47 के स्कोर पर आउट कर दिया।
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल अब दोबारा शुरू हो चुका है। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर हैं।
बारिश के कारण मुकाबला रोका गया था। अब एक बार फिर से बारिश रुक गई है और 3.55 पर दोबारा से खेल शुरू होने की खबर मिली है।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रुक गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 44 रन है।
साउथ अफ्रीका की टीम को अक्सर चोकर कहा जाता था और ऐसा ही एक बार फिर से होने लगा है। 24 रन पर ही टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट गंवा दिए। रासी वान दर डूसेन को जोश हेजलवुड ने अपना दूसरा शिकार बनाया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बेहद खराब शुरुआत रही है। मिचेल स्टार्क ने अपना दूसरा विकेट लिया और टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
AUS vs SA : साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा बड़ा झटका, क्विंटन डिकॉक महज 3 रन बनाकर आउट। जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई दूसरी सफलता।
AUS vs SA : मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका को दिया पहला झटका, तेम्बा बावुमा शून्य पर आउट।
ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगीसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
AUS vs SA : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला।
https://twitter.com/ICC/status/1725063551461519543
AUS vs SA : बारिश होने की संभावना के चलते अभी भी पिच को कवर से ढका गया है।
AUS vs SA : इस मैच के लिए टॉस दोपहर 1:30 होगा। वहीं मैच पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है।
https://twitter.com/ICC/status/1724857043788365826
AUS vs SA: इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका एक अलग ही लय में दिखाई दी है। अफ्रीका ने 9 मैचों मे से 7 में जीत हासिल की।
AUS vs SA: जो भी टीम आज का मैच जीतेगी उसका फाइनल में मुकाबला भारत के साथ होगा। क्योंकि भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
AUS vs SA : साउथ अफ्रीका टीम आज तक विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है तो आज का मैच जीतकर टीम फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी।