ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में रन बनाए है। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया है।
ये इब्राहिन का अपने वनडे करियर का पांचवां शतक है। इब्राहिम ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राशिद खान ने ताबड़तोड़ नाबाद 35 रनों की पारी खेली। आखिरी के दो ओवर में राशिद ने शानदार बल्लेबाजी की और छक्के-चौके जड़े। पूरा वानखेड़े स्टेडियम उनकी इस शानदार पारी को देखकर राशिद-राशिद करने लगा।
ये भी पढ़ें:- AFG vs AUS: इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया रिकॉर्ड शतक
When he got there! 🤩💯
---विज्ञापन---Incredible stuff! @IZadran18 👏#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvAUS | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/l6A1PlZTXQ
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 7, 2023
Mitchell Starc 🤝 yorkers
LIVE 👉 https://t.co/zrb93IIayZ#CWC23 pic.twitter.com/Ea8a32Y6z2
— Fox Cricket (@FoxCricket) November 7, 2023
अब इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को 291 रन बनाने है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। हेजलवुड ने 9 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्टार्क, जैम्पा और मैक्सवेल ने 1-1-1 विकेट अपने नाम किया।
Ibrahim Zadran hits Afghanistan's maiden @cricketworldcup century at the Wankhede 🤩@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #AUSvAFG pic.twitter.com/QcCis10f7x
— ICC (@ICC) November 7, 2023
एक समय मैच में लग नहीं रहा था कि अफगानिस्तान इतने रन नहीं बना पाएगी। लेकिन आखिर में आकर जो राशि खान ने ताबड़तोड़ पारी खेली उससे टीम का स्कोर 290 के पार पहुंचा। जो काफी अच्छा स्कोर है। अफागिस्तान के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस लक्ष्य तक पहुंचना उतना भी आसान नहीं होगा।