ODI World Cup 2023 Sri Lanka vs Afghanistan: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल वार्म-अप मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 1996 वर्ल्ड कप की चैंपियन श्रीलंका को मात दे दी है। इस प्रकार अफगानिस्तान ने बता दिया है कि उन्हें भी विश्वकप में हल्के में नहीं लिया जा सकता।
बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की तरफ से कुशल मेंडिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका जिसके चलते उन्होंने बोर्ड पर 46.2 ओवर में 294 रन बनाए। वहीं बाद में बारिश के चलते अफगानिस्तान को 42 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।
ऐसी रही श्रीलंका की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए, दिमुथ करुणारत्ने के जल्दी आउट होने के बाद मेंडिस क्रीज पर आए और तेजी से अपनी लय में आ गए। वह तेजी से 59 गेंदों में शतक बनाने में सफल रहे।
19 चौकों और छह छक्कों सहित 158 के स्कोर पर मेंडिस 30वें ओवर की समाप्ति पर रिटायर हुए। इसके बाद अफगानिस्तान ने गेंद से जलवा बिखेरा। मोहम्मद नबी ने 4/44 का स्पेल डाला जिससे श्रीलंका 22 गेंदें शेष रहते ही 294 पर ऑलआउट हो गई।
ऐसी रही अफगानिस्तान की पारी
कसुन राजिथा ने खराब शुरूआती स्पैल के बीच इब्राहिम जादरान का विकेट लिया। लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज़ और रहमत शाह को हटाना अधिक कठिन साबित हुआ।इस जोड़ी की शतकीय साझेदारी बारिश की देरी के बावजूद हुई, जिसके बाद लक्ष्य को 42 ओवरों में 257 पर समायोजित किया गया, और जैसे ही लक्ष्य सामने आया, दोनों ने और तेजी दिखाई।
रहमानुल्लाह ने 31वें ओवर में तीन छक्के लगाए और फिर अगले ओवर में लगातार तीन बार गेंद को छकाया, जिससे उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया।वह और रहमत दोनों कुछ देर बाद ही रिटायर हो गए लेकिन उन्होंने 212 रन की विशाल साझेदारी की। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने अंत में आकर विजयी रन बनाए।