Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022 में आईसीसी ने की पैसों की बारिश, विजेता से लेकर क्वालिफायर खेलने वाली टीमों तक जानें किसे मिला कितना इनाम

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब समाप्त हो चुका हैं। रविवार को मेलबर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर दूसरी बार इस ट्रॉफी को हासिल किया। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद जहां इंग्लैंड को ट्रॉफी तो मिली […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 14, 2022 15:34
Share :
T20 World Cup 2022 Prize Distribution
T20 World Cup 2022 Prize Distribution

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब समाप्त हो चुका हैं। रविवार को मेलबर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर दूसरी बार इस ट्रॉफी को हासिल किया। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद जहां इंग्लैंड को ट्रॉफी तो मिली ही साथ ही 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपये का ईनाम भी मिला। इसके अलावा पाकिस्तान को भी 6.5 करोड़ रुपए मिले। वहीं आईसीसी ने इस साल हर टीम को कुछ ना कुछ प्राइज जरूर दिया हैं।

अभी पढ़ें T20 WC: वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामते ही जोस बटलर ने दो प्लेयर्स को स्टेज से उतार दिया, वायरल हुआ Video

मालामाल हुई सभी टीमें

आईसीसी ने इस बार सभी टीमों को कुछ न कुछ पैसे दिए हैं। आईसीसी की ओर से इस विश्व कप के लिए कुल 45.68 करोड़ रुपये की इनामी राशि का ऐलान किया गया था। चैंपियन बनी इंग्लैंड को खिताब जीतने के लिए करीब 13.05 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। पाकिस्तान की टीम को साढ़े छह करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा उसे सुपर-12 में हर जीत के लिए 32.6 लाख रुपये अलग से दिए गए। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों भारत और न्यूजीलैंड को 400,000 डॉलर यानी लगभग सवा 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।

सुपर-12 में बाहर होने वाली टीमों को 57 लाख

सुपर-12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों को 70,000 डॉलर (करीब 57.08 लाख रुपये) मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, आयरलैंड और श्रीलंका की टीम पहले ग्रुप से सुपर-12 चरण में बाहर हो गई थीं। वहीं, दूसरे ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम बाहर हुई थीं।

पहले राउंड में बाहर हुई टीमों को मिले 32 लाख रुपए

आईसीसी ने पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमों को भी कुछ दिया हैं। पहले राउंड से बाहर होने वाली टीमों को नियमों के मुताबिक 40 हजार डॉलर दिए गए हैं जो भारतीय रुपए में 32 लाख होते हैं। बता दें कि पहले राउंड में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नामीबिया और यूएई बाहर हो गई थी।

अभी पढ़ें ‘पाकिस्तान वर्ल्ड कप का फाइनल खेलना डिजर्व नहीं करती थी’ पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को जमकर लगाई फटकार

T20 World Cup 2022 Prize Distribution: भारतीय करेंसी के मुताबिक जानें किस टीम को मिले कितने रुपए

1. इंग्लैंड – 13.84 करोड़ रुपये

2. पाकिस्तान – 7.40 करोड़ रुपये

3. भारत – 4.50 करोड़ रुपये

4. न्यूजीलैंड – 4.19 करोड़ रुपये

5. ऑस्ट्रेलिया – 1.53 करोड़ रुपये

6. दक्षिण अफ्रीका – 1.20 करोड़ रुपये

7. बांग्लादेश – 1.20 करोड़ रुपये

8. श्रीलंका – 1.85 करोड़ रुपये

9. वेस्टइंडीज – 34.40 लाख रुपये

10. अफगानिस्तान – 56.35 लाख रुपये

11. जिंबाब्वे – 88.50 लाख रुपये

12. आयरलैंड – 1.53 करोड़ रुपये

13. यूएई – 34.40 लाख रुपये

14. स्कॉटलैंड – 34.40 लाख रुपये

15. नामीबिया – 34.40 लाख रुपये

16. नीदरलैंड्स – 1.85 करोड़ रुपये

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 14, 2022 01:09 PM
संबंधित खबरें