Best Fielding Team World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का समापन हो गया है। विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से विश्व कप खिताब को अपने नाम कर दुनिया को दिखा दिया है कि उन्हें क्यों दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है। विश्व कप खत्म होने के बाद बेस्ट फील्डिंग से लेकर बेस्ट बैटिंग और बेस्ट बॉलिंग का भी ऐलान कर दिया गया है। अब आईसीसी ने इस विश्व कप में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम का भी ऐलान कर दिया है।
Shane Watson heaps praise on Pat Cummins and Australia for stunning #CWC23 triumph 💪
---विज्ञापन---More 👉 https://t.co/vydMJmZvSo pic.twitter.com/TpqxNrwNx5
— ICC (@ICC) November 21, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढें:- WC 2023 FInal: ‘पाकिस्तान का क्या हुआ’, भारत को खरी खोटी सुनाने वाली एंकर की लगी क्लास
किस टीम की फील्डिंग हुई सबसे शानदार
आईसीसी ने विश्व कप समाप्त होने के बाद सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली है। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया टीम की फील्डिंग को सबसे बेस्ट बताते हुए पहले पोजीशन पर रखा है। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया को 383.58 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर रखा है। इसके अलावा इस सूची में 340.59 प्वाइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर रही।
The champions were also exceptional in the field at #CWC23 🇦🇺🔥
More on Australia's fielding masterclass and the men behind it 👉 https://t.co/PhETdcdraw pic.twitter.com/BUk77sX0KV
— ICC (@ICC) November 21, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के Schedule का ऐलान, कब और कहां होंगे मैच?
नीदरलैंड से भी पीछे है भारतीय टीम
आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन आईसीसी की नजर में नीदरलैंड ने भी भारतीय टीम से बेहतर फील्डिंग किया है और इस सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनाया है। भारतीय तीन को इस विश्व को में बेस्ट फील्डिंग करने के मामले में चौथे स्थान पर रखा गया है। भारत को सिर्फ 281.04 प्वाइंट्स मिले हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया से 100 प्वाइंट्स कम है। यह भी दर्शाता है की ऑस्ट्रेलिया क्यों विश्व कप खिताब अपने नाम कर सका और पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को हरा दिया।