---विज्ञापन---

IBSA World Games: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर जीता गोल्ड मेडल

IBSA World Games 2023 IND vs AUS: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को बर्मिंघम में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी। इस जीत के साथ टीम ने गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया। वे इसे जीतने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 27, 2023 07:20
Share :
IBSA World Games 2023 IND vs AUS

IBSA World Games 2023 IND vs AUS: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को बर्मिंघम में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी। इस जीत के साथ टीम ने गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया। वे इसे जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने विश्व खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। टूर्नामेंट में अपने सभी लीग गेम जीतकर, वीमेन इन ब्लू अपराजित रही। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवरों में 114/8 पर रोक दिया और फिर बारिश के चलते डीएलएस के तहत मिले 42 रनों के संशोधित लक्ष्य का भारतीय टीम ने आसानी से पीछा कर लिया।

भारत ने की शानदार गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में पहला विकेट खो दिया। फाइनल का दबाव महसूस करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और पावरप्ले में 29 रन बनाए।भारत ने आठवें और नौवें ओवर में दो विकेट चटकाये और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/3 हो गया। इसके बाद सी लुईस और सी वेबेक ने 54 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया।

हालांकि, भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर खेल में वापसी की और केवल 3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 109/8 पर रोक दिया। अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 114/8 रन ही बना सकी।

भारत ने आसानी से जीता मैच

42 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। वीमेन इन ब्लू कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखी और टीम ने केवल 3.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

First published on: Aug 27, 2023 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें