India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम हाल ही में अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराकर आई है।
ऐसे में टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद है। टी20 क्रिकेट की बात करे तो टीम इंडिया का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है। चाहे भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में खेली हो या फिर बाहर। ज्यादातर मैचों में भारत ने जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘अपने रोल को न भूलें..’ टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव का रिंकू और जितेश के लिए खास संदेश
टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़े
बता दें, टी20 क्रिकेट में हमेशा से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पर हावी रही है। टी20 क्रिकेट में ये दोनों टीमें अभी तक 24 बार आमने-सामने हुई है। इस दौरान भारतीय टीम ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।
वहीं बात अगर साउथ अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के रिकॉर्ड की करे, तो साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैच खेले गए है। जिसमें से 5 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। जबकि महज 2 मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम जीत पाई है। ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका पर भारी दिख रहा है।
साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच होगी 3 मैचों की टी20 सीरीज
साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी। पहला मैच 10 दिसंबर, दूसरा 12 और तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में एक बार फिर से टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था। इस सीरज में रिंकू सिंह, रुतुराज और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया था।