---विज्ञापन---

Explainer: क्या होता है DRS में अंपायर्स कॉल का नियम? जिस पर वर्ल्ड कप 2023 में खड़ा हो गया बड़ा विवाद

World Cup 2023: PAK vs SA के बीच मुकाबले में अंपायर्स कॉल को लेकर काफी विवाद हो रहा है। हर्षा भोगले ने समझाया क्या होता है अंपायर्स कॉल।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 28, 2023 17:14
Share :
Harsha Bhogle Explain Umpires Call Controversy it is correct or not World CUp 2023
अंपायर कॉल एक्सप्लेन।

Umpires Call Controversy Explained: साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान अंपायर्स कॉल काफी चर्चा में रहा है। पहले तो साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में विवाद हुआ जब अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन को एलबीडब्ल्यू आउट देने पर उन्होंने डीआरएस लेने का फैसला किया। इसके बाद थर्ड अंपायर द्वारा दो अलग-अलग बॉल ट्रैकिंग दिखाया गया और बल्लेबाज को आउट दे दिया गया।

तबरेज शम्सी के विकेट पर भी बवाल

इसके अलावा दूसरी पारी के आखिरी में भी अंपायर ने तबरेज शम्सी को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया था, जबकि बॉल ट्रैकिंग में गेंद विकेट को छू रही थी। इसको लेकर भी खूब विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया पर अंपायर्स कॉल के आधार पर दिए जाने वाले फैसले का विरोध किया जा रहा है। फैंस के अलावा कुछ क्रिकेटर भी अंपायर्स कॉल के फैसले का विरोध कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि अंपायर्स कॉल हटा देना चाहिए, अगर कोई आउट है तो है और नहीं है तो नहीं है।

---विज्ञापन---

कब दिया जाता है अंपायर्स कॉल

इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए अंपायर्स कॉल का मतलब समझाया और बताया कि अंपायर्स कॉल किस स्थिति में दिया जाता है। हर्षा भोगले ने बताया कि अगर कोई गेंद पैड पर लगता है और उसे बॉल ट्रैकिंग पर दिखाया जाता है, तो गेंद असल में विकेट को नहीं छू रही होती है, ये सिर्फ तकनीक के आधार पर अनुमान लगाया जाता है कि गेंद अगर इस सीध में जाएगी, तो विकेट को छूएगी या फिर नहीं। बॉल ट्रैकिंग में अगर गेंद पूरी तरह से विकेट को छूती है या फिर 50 फीसदी विकेट को छूती है, तो इसका अर्थ हुआ कि गेंद जरूर विकेट को छू रही होगी, इसलिए ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:- AUS vs NZ: ट्रैविस हेड ने ODI विश्व कप डेब्यू में जड़ा तूफानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

क्या अंपायर्स कॉल हटा देना चाहिए

हर्षा भोगले ने अंपायर्स कॉल को भी विस्तार में समझाया है। अगर बॉल ट्रैकिंग में गेंद का 50 फीसदी से कम हिस्सा विकेट को छूती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि गेंद सचमुच विकेट को हीट कर रही होगी, यह सिर्फ तकनीकी आधार पर अनुमान लगाया जाता है। इस स्थिति में असल में गेंद विकेट को छू भी सकती है और नहीं भी, यही कारण है कि ऐसी परिस्थिति में अगर बॉल ट्रैकिंग में गेंद विकेट को हीट कर भी जाती है, तो भी अंपायर का फैसला ही सही माना जाता है और अंपायर्स कॉल दिया जाता है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Oct 28, 2023 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें