---विज्ञापन---

AUS vs NZ: ट्रैविस हेड ने ODI विश्व कप डेब्यू में जड़ा तूफानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 28, 2023 12:21
Share :
Travis Head ICC Player of the Month november 2023
Image Credit: Social Media

AUS vs NZ ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 27वां मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की बाढ़ ला दी है। कंगारू टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड पहले ही ओवर से कीवी टीम की जबरदस्त धुनाई शुरू कर दी। इस मैच में ट्रेविस हेड ने धुंआधार शतक जड़ दिया है। उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है। आज ट्रैविस हेड ने वनडे विश्व कप में डेब्यू किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया है। उनकी धुंआधार पारी के कारण ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत हो गई है।

पारी में 10 चौके और 7 छक्के

ट्रैविस हेड ने इस मैच में 67 गेंदों में 109 रन की पारी खेली है। इसके बाद वे ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर बोल्ड हो गए और पवेलियन को लौट गए हैं। उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। उनकी इस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। इस शतक के साथ ही ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: रासी वैन डेर डुसेन के DRS पर विवाद, दिखाए गए 2-2 बॉल ट्रैकिंग, ICC ने मांगी माफी

ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा है सबसे तेज शतक

आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे शतक ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया है। इसी विश्व कप नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 40 गेंद में शतक जड़ दिया था। दूसरे स्थान पर भी ग्लेन मैक्सवेल हैं, उन्होंने 2015 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके बाद तीसरे स्थान पर हैं जेम्स फॉकनर। उन्होंने भारत के खिलाफ 2013 टी20 विश्व कप में 57 गेंदों में शतक जड़ा था। अब इस सूची में ट्रैविस हेड भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज सिर्फ 59 गेंदों में शतक जड़ दिया है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 28, 2023 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें