Hardik Pandya’s Life Story is Very Interesting: इन दिनों भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वजह, हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड करते हुए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में लगी चोट से अबतक वह पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। जिसकी वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।
एक समय था जब लोग पांड्या की तारीफ के कसीदे गढ़ा करते थे। मौजूदा समय में वही लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। फैंस लगातार उनकी फिटनेस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ क्रिकेट प्रेमी उनके मुंबई के कप्तान बनाए जाने से खफा हैं।
If people have a problem, they should start trolling Mumbai Indians instead of picking on Hardik Pandya. He did, what he believes is best for his career. The way fans are bombarding Hardik’s comments section with abuse is next-level toxicity. Kudos to Hardik for handling it with… pic.twitter.com/aIZOA5osU3
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) January 7, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 8 बड़े नाम गायब, कोई चोटिल तो किसी को मिला आराम, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों को क्यों किया गया नजरअंदाज?
लोगों को यह बिल्कुल रास नहीं आ रहा है कि रोहित की जगह उन्हें एमआई का कप्तान नियुक्त किया जाए। हालांकि, यहां लोगों को समझना होगा कि यह खिलाड़ी की व्यक्तिगत पसंद नहीं होती है। यह अहम फैसला फ्रेंचाइजी लेती है।
रोहित की मौजूदा उम्र 36 साल है। उनकी फिटनेस को देखते हुए एक न एक दिन किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी तो उठाने ही पड़ेगी। ऐसे में फ्रेंचाइजी का यह आईडिया सही नजर आता है कि रोहित के रहते हुए पांड्या को कप्तान के रूप में परिपक्व कर लिया जाए।
इसके अलावा जो लोग पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं उन्हें यह भी समझाना होगा कि मौजूदा समय में वह जहां हैं, वहां तक पहुंचना आसान काम नहीं होता है। वो भी एक मध्यवर्गीय परिवार से उठकर यहां तक पहुंचना बहुत ही कठिन है।
पांड्या को भी इस बीच काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक समय था जब वह मैगी खाकर दिन गुजार दिया करते थे, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। मौजूदा समय में वह आलिशान घर, घड़ियों और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। हालांकि, यहां तक पहुंचने का सफर उनका बहुत मुश्किल भरा रहा है।
हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 189 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 150 पारियों में 3649 रन निकले हैं। पांड्या के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 181 पारियों में 174 सफलता प्राप्त की है।