Hardik Pandya: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरे टी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने विंडीज टीम के ओपनर ब्रैंडन किंग का विकेट लेते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। लेकिन हार से पांड्या की इस उपलब्धि का मजा किरकिरा हो गया।
टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय
हार्दिक पांड्या ने दूसरे टी-20 मैच में तीन विकेट निकाले। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पांड्या ने टी-20 क्रिकेट में 73 विकेट पूरे कर लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हार्दिक ने आर अश्विन 72 को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा पांड्या ने पहली पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उनसे पहले यह कारनामा भुवनेश्वर कुमार ने किया था।
4 हजार रन और 150 विकेट भी पूरे
खास बात यह है कि इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक और उपलब्धि हासिल की है। हार्दिक टी-20 क्रिकेट में 4 हजार रन और 150 विकेट भी पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। हार्दिक ने दूसरे मैच में 22 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने दो छक्के लगाए थे। एक वक्त टीम इंडिया जीत की राह पकड़ती दिख रही थी। हालांकि बाद में टीम की पकड़ कमजोर हुई और मैच हाथ से निकल गया।
इंडिया के सफल ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हैं। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं अब टी-20 क्रिकेट में पांड्या लगातार टीम इंडिया की कमान भी संभाल रहे हैं। ऐसे में वह जल्द ही कई और उपलब्धियां भी हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।
ये भी देखें: Ind Vs WI : 5 गलती पड़ी भारी , 2nd T20 भी Team India हारी