Sachin Tendulkar 50th Birthday: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उनके इस खास दिन पर खेल जगत उन्हें जमकर बधाई दे रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर्स सचिन के साथ बिताए गए पलों को याद कर रहे हैं। क्रिकेटर्स के अलावा आईसीसी, बीसीसीआई व अन्य बोर्ड ने भी उनके लिए शुभकामनाएं भेजी है।
सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 30000 से अधिक रन बनाए हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इतने रन बनाने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर अपने करियर में हमेशा देश के लिए खेले और कई बार टीम इंडिया को शानदार पारियां खेलकर मैच जिताया।
और पढ़िए – IPL 2023, MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होगी भिड़ंत, फ्री में ऐसे देखें लाइव
रवि शास्त्री और हर्षा भोगले ने शेयर किया वीडियो
सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर रवि शास्त्री ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि ‘जन्मदिन मुबारक हो, बिग बॉस! जीवन में अर्धशतक, करियर में 100 शतक, आपको एक अद्भुत उत्सव और एक अद्भुत वर्ष की शुभकामनाएं।’
वहीं हर्षा भोगले ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया पर चमकने वाले सूरज थे। और हममें से कुछ सौभाग्यशाली थे कि उनमें से कुछ प्रकाश हम पर चमका। वह वास्तव में एक अच्छी आदत थी।’
And this. #SachinTendulkar was the sun that shone on the cricket world. And some of us, his chroniclers, were fortunate to have some of that light shine on us. He truly was a great habit. pic.twitter.com/J7R9ouel2L
---विज्ञापन---— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 24, 2023
Happy Birthday, Big Boss!
A half century in life. Add the 100 in your profession at the highest level. 150 batting and how. Awesome. Wishing you a wonderful celebration and an amazing year. God bless @sachin_rt #SachinTendulkar 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/CAs9TqhEh9
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 24, 2023
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सचिन-लारा के नाम किया गेट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सचिन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेली गई शानदार पारियों के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है। इसके अलावा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सचिन का रिकॉर्ड शानदार है। उनके और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम पर एक गेट का नामकरण हुआ है।
और पढ़िए – IPL 2023: डेविड वॉर्नर ने छुए भुवनेश्वर कुमार के पैर, भुवी ने लगा लिया गले, देखें वीडियो
युवराज सिंह ने डाला वीडियो
सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने एक खास वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि ‘वह आया, उसने खेला और उसने 4 पीढ़ियों तक दिलों को जीत लिया!अच्छे दिन हों या बुरे दिन, कोई रन या 100 रन नहीं, उनका सिर हमेशा ऊंचा रहता था और पैर मजबूती से जमीन पर टिके रहते थे।उन्होंने हमें सिखाया कि सही प्रक्रिया का पालन करने से प्रगति होती है!’
बीसीसीआई व आईपीएल की टीमों ने ऐसे किया विश
6⃣6⃣4⃣ intl. matches 👍
3⃣4⃣3⃣5⃣7⃣ intl. runs 🙌
2⃣0⃣1⃣ intl. wickets 👌
The only cricketer to score 💯 intl. hundreds 🔝
The 2⃣0⃣1⃣1⃣ World Cup-winner 🏆Here's wishing the legendary and ever-so-inspirational @sachin_rt a very happy 5⃣0⃣th birthday 🎂 👏#TeamIndia pic.twitter.com/iyP0CfjTva
— BCCI (@BCCI) April 24, 2023
Ever-present Sachin Tendulkar 👏
On his 50th birthday, enjoy 10 iconic moments from the Little Master at ICC events 🏏#50forSachinhttps://t.co/5jeqallP3L
— ICC (@ICC) April 24, 2023
सचिन तेंदुलकर करियर
1989 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2013 में फेयरवेल मैच खेला था। 24 साल के करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हे आज भी तोड़ना मुश्किल नजर आता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला। उन्होंने टेस्ट में 15921 रन बनाए और वनडे में 18426 रन बनाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By