नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बूम-बूम शाहिद अफरीदी एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे। शाहिद 20 जुलाई से 6 अगस्त तक होने वाली आगामी ग्लोबल टी20 लीग कनाडा में एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे। अफरीदी को टोरंटो नेशनल्स ने अपने मार्की खिलाड़ी के रूप में चुना है। ऑलराउंडर ने आखिरी बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में कतर में खेला था जहां उन्होंने अपनी टीम एशियन लायंस को खिताबी जीत दिलाई थी।
शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान भी आएंगे नजर
अफरीदी के अलावा दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक भी लीग के तीसरे संस्करण में खेलेंगे। मलिक मिसिसॉगा पैंथर्स के लिए आइकन प्लेयर के रूप में हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान वैंकूवर नाइट्स के लिए खेलेंगे। अन्य प्रमुख पाकिस्तानी खिलाड़ियों में इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, आजम खान और जमान खान शामिल हैं। बता दें कि शाहिद अफरीदी अपने गगनचुंबी छक्के ठोकने के लिए मशहूर हैं। ग्लोबल टी-20 लीग 20 जुलाई से छह अगस्त तक खेली जाएगी।
GT20 कनाडा में पाकिस्तानी खिलाड़ी
वैंकूवर नाइट्स: मोहम्मद रिजवान (आइकन)
मिसिसॉगा पैंथर्स: शोएब मलिक (आइकन), आजम खान, शाहनवाज दहनी
सरे जगुआर: इफ्तिखार अहमद (मार्की), मुहम्मद हारिस
टोरंटो नेशनल्स: शाहिद अफरीदी (मार्की), जमान खान, सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक
ब्रैम्पटन: हुसैन तलत, उसामा मीर
मॉन्ट्रियल: अब्बास अफरीदी
Edited By